पढ़ें ये खास खबर- CM शिवराज का बड़ा ऐलान- तीसरी लहर का खतरा टलने तक नहीं खोले जाएंगे MP के स्कूल, सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेंगे स्कूल प्रबंधन
28 जून को आखिरी बार हुई थी पत्नी से बात
लापता महिला 30 वर्षीय पूजा पटेल के पति गजेंद्र पटेल निवासी ग्राम मउहाट ने पत्नी के लापता होने की सूचना मैहर थाने में 30 जून को दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके पीड़ित परिवार को गुमशुदा महिला को ढूंढने का आश्वासन दिया था। गजेंद्र द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आखिरी बार उसकी पत्नी से 28 जून को बात हुई थी। तभी से उसके बारे में कोई पता नहीं चल पा रहा है।
पुलिस के रवैया उदासीन- पिता
गुमशुदा महिला के पिता कल्लू पटेल ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, मैहर पुलिस उनकी लापता बेटी को ढूंढने में रुचि नहीं दिखा रही। हालांकि, सतना पुलिस पिता के आरोपों से इंकार कर रही है। वहीं, पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि, CCTV फुटेज और काॅल डिटेल के आधार पर लापता महिला की तलाश की जा रही है।
पढ़ें ये खास खबर- अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी : शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की छूट, मैरिज गार्डन संचालक को देनी होगी समारोह की वीडियोग्राफी
बच्चों की पढ़ाई के चलते दोनों बच्चों के साथ गांव से दूर रहती थी महिला
लापता महिला की 10 साल पहले गजेंद्र पटेल नामक युवक से शादी हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। पहेल बेटे उ्म 8 साल और दूसरे की 5 साल है। पति गजेंद्र पटेल मजदूरी का काम करता है। दोनों बच्चों की पढ़ाई के लिये महिला गांव से दूर मैहर में अपने बच्चों के साथ रहती है। जबकि, काम के सिलसिले में पति गांव में ही रहता है।
अब तक इतना बड़ा ट्रेफिक जाम नहीं देखा होगा आपने, Video