scriptसिस्टम से हारे पिता की घोषणा : जो भी मेरी बेटी के बारे में बताएगा, उसे अपना खेत गिरवी रखकर 50 हजार इनाम दूंगा, 8 दिन से लापता है महिला | father Announce Whoever tells about my daughter will give 50000 reward | Patrika News
सतना

सिस्टम से हारे पिता की घोषणा : जो भी मेरी बेटी के बारे में बताएगा, उसे अपना खेत गिरवी रखकर 50 हजार इनाम दूंगा, 8 दिन से लापता है महिला

सतना में सिस्टम से हारकर पिता ने बेटी को खुद ढूंढने का लिया फैसला। किसान पिता बोला- जो भी मेरी बेटी के बारे में सूचना देगा, उसे अपना खेत गिरवी रखकर 50 हजार इनाम दूंगा। 8 दिन से लापता है बेटी।

सतनाJul 05, 2021 / 11:48 pm

Faiz

News

सिस्टम से हारे पिता की घोषणा : जो भी मेरी बेटी के बारे में बताएगा, उसे अपना खेत गिरवी रखकर 50 हजार इनाम दूंगा, 8 दिन से लापता है महिला

सतना/ मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में 8 दिनों से लापता एक युवती को पुलिस ढूंढने में नाकाम रही। ऐसे में सिस्टम की नाकामी से मायूस होकर लापता बेटी के किसान पिता ने घोषणा करते हुए कहा कि, जो कोई बेटी के बारे में सुराग देगा, उसे 50 हजार रुपए इनाम के तौर पर देंगे। उन्होंने कहा कि, इस राशि को चुकाने के लिये वो अपने खेत को गिरवी रखेंगे। पिता ने पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत CM हेल्पलाइन पर भी की है। परिवार को महिला के अपहरण की आशंका है।

लापता महिला 30 वर्षीय पूजा पटेल के पति गजेंद्र पटेल निवासी ग्राम मउहाट ने पत्नी के लापता होने की सूचना मैहर थाने में 30 जून को दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके पीड़ित परिवार को गुमशुदा महिला को ढूंढने का आश्वासन दिया था। गजेंद्र द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आखिरी बार उसकी पत्नी से 28 जून को बात हुई थी। तभी से उसके बारे में कोई पता नहीं चल पा रहा है।


पुलिस के रवैया उदासीन- पिता

गुमशुदा महिला के पिता कल्लू पटेल ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, मैहर पुलिस उनकी लापता बेटी को ढूंढने में रुचि नहीं दिखा रही। हालांकि, सतना पुलिस पिता के आरोपों से इंकार कर रही है। वहीं, पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि, CCTV फुटेज और काॅल डिटेल के आधार पर लापता महिला की तलाश की जा रही है।

 

पढ़ें ये खास खबर- अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी : शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की छूट, मैरिज गार्डन संचालक को देनी होगी समारोह की वीडियोग्राफी


बच्चों की पढ़ाई के चलते दोनों बच्चों के साथ गांव से दूर रहती थी महिला

लापता महिला की 10 साल पहले गजेंद्र पटेल नामक युवक से शादी हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। पहेल बेटे उ्म 8 साल और दूसरे की 5 साल है। पति गजेंद्र पटेल मजदूरी का काम करता है। दोनों बच्चों की पढ़ाई के लिये महिला गांव से दूर मैहर में अपने बच्चों के साथ रहती है। जबकि, काम के सिलसिले में पति गांव में ही रहता है।

 

अब तक इतना बड़ा ट्रेफिक जाम नहीं देखा होगा आपने, Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82guyu

Hindi News / Satna / सिस्टम से हारे पिता की घोषणा : जो भी मेरी बेटी के बारे में बताएगा, उसे अपना खेत गिरवी रखकर 50 हजार इनाम दूंगा, 8 दिन से लापता है महिला

ट्रेंडिंग वीडियो