डकैतों ने किया किसान का अपहरण, फोन पर मांगी 50 लाख की फिरौती
धारकुण्डी थाना क्षेत्र के हरसेड़ गांव में वारदात, डकैतों के डर से नहीं दी पुलिस को सूचना, आइजी-एसपी ने पुलिस की कई टीमें जंगल में उतारी
Dacoits kidnapped farmer, demanded 50 lakh ransom on phone
सतना. मप्र और उप्र के सीमाई इलाकों में सक्रिय 6 लाख के इनामी डकैत बबुली कोल गिरोह ने किसान का अपहरण किया है। मप्र के सतना जिले में धारकुण्डी थाना अंतर्गत हरसेड़ गांव से शनिवार की रात दो बजे पांच बदमाश किसान को उसके घर से अगवा कर ले गए। अपहरण के करीब तीन घंटे बाद बदमाशों ने अपहृत किसान अवधेश द्विवेदी के मोबाइल फोन से उसके छोटे बेटे रूपेश द्विवेदी से फोन कर धमकाते हुए 50 लाख रुपयों की मांग की है। डकैतों की इस हरकत से डरे सहमे परिवार ने अपनी ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी। परिवार को कोई व्यक्ति रिपोर्ट दर्ज कराने भी आगे नहीं आया। गांव वालों से खबर मिलने के बाद एसपी रियाज इकबाल ने पुलिस पार्टियों को सक्रिय किया है। रीवा जोन के आइजी चंचल शेखर भी धारकुण्डी पहुंच गए।
गांव वाले की मदद से बुलाया
पांच की संख्या में आए डकैतों ने हरसेड़ गांव के ही कल्लू कोल को पीटने के बाद उसकी मदद से किसान अवधेश नारायण द्विवेदी को घर से बाहर बुलाया था। दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने अवधेश को अपने कब्जे में लिया और उसकी पत्नी मुन्नी द्विवेदी को धमका कर फरार हो गए। यह वारदात शनिवार रात करीब दो बजे की बताई जा रही है।
बेटे के पास आया फोन
अपहृत अवधेश के छोटे बेटे रूपेश ने बताया कि वह काम के सिलसिले में बाहर रहता है। सुह करीब साढ़े 4 बजे चचेरे भाई का फोन आने पर उसे घटना का पता चला। वह गांव के लिए रवाना हो रहा था तभी उसके मोबाइल फोन पर 5.13 बजे उसके ही घर के फोन से कॉल आया। जिसमें बदमाशों ने धमकाते हुए 50 लाख रुपए फिरौती की मांग की है।
“डकैत गैंग ने ही अपहरण किया है। गैंग से जुड़े लोगों की धरपकड़ की जा रही है। पीडि़त के घर वाले पुलिस के पास नहीं आ रहे। अपहृत के बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया था। गांव वालों की सूचना पर कार्रवाई जारी है। बदमाशों का एक ही बार फोन आया इसके बाद दूसरी कॉल नहीं आई। पुलिस टीमें काम में जुटी हैं।”
– रियाज इकबाल, एसपी, सतना
Hindi News / Satna / डकैतों ने किया किसान का अपहरण, फोन पर मांगी 50 लाख की फिरौती