विधायक ने एनएच के अधिकारियों से मौके से फोन लगाकर चर्चा की। जिस पर बताया गया कि उनकी तैयारी पूरी है। जल्द ही यहां काम शुरू होने वाला है। मौसम का तापमान अनुकूल होते ही यहां ब्लैक टॉप की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। इस दौरान पैच वर्क के ठेकेदार को भी मौके पर बुलाया गया। जिसमें बताया गया कि अभी पैच वर्क के तहत रोड को मोटरेबल किया गया है।
बारिश में डामर का काम नहीं हो सकता है। डामर का ऑर्डर हो चुका है। मौसम अनुकूल होते ही यहां काम शुरू कर दिया जाएगा। इस पर विधायक ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए काम जितना जल्दी हो सके प्रारंभ करने कहा। इस दौरान व्यापारियों ने पार्किंग सहित अन्य समस्याएं भी साझा कीं। बैठक में रवि बसंतानी, जितेंद्र पंजवानी, शंकरलाल करमानी, मनीष कटारे, राजेंद्र, पंकज, सुनील एवं संदीप चौरसिया उपस्थित रहे।