उसके बाद सतना से 19 सीटर विमानों का परिचालन प्रारंभ हो सकेगा। हालांकि अभी सिक्योरिटी स्टाफ की पदस्थापना नहीं हो सकी है, जिससे विमान परिचालन कुछ समय के बाद शुरू होगा।
छह माह के लिए लाइसेंस
सतना हवाई अड्डे को फिलहाल 6 महीने के लिए डीजीसीए ने लाइसेंस दिया है। यह प्रोविजनल (अनंतिम) लाइसेंस 20 दिसंबर 2024 से 19 जून 2025 तक मान्य होगा। ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी 1200 मीटर का तैयार किया गया नया रनवे
द्वितीय विश्वयुद्ध के वक्त बनाए गए हवाई अड्डे डीजीसीए के मानकों के अनुसार हवाई पट्टी को नए सिरे से तैयार किया गया है। पुरानी हवाई पट्टी का रनवे 1850 मीटर था। नया रनवे 1200 मीटर का तैयार किया गया है। इसमें 60 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।