scriptबाइक को रोंदकर घसीटते हुए ले गई बस, फिर जो हुआ वो रोंगटे खड़े कर देगा, Live Video आया सामने | After collision bus carrying bike caught fire surfaced video viral | Patrika News
सतना

बाइक को रोंदकर घसीटते हुए ले गई बस, फिर जो हुआ वो रोंगटे खड़े कर देगा, Live Video आया सामने

– टक्कर के बाद बाइक को घसीटते हुए ले गई बस- घिसटने से बस के नीचे फंसी बाइक में लगी आग- हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर- घटना का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो आया सामने

सतनाMay 04, 2023 / 05:12 pm

Faiz

News

बाइक को रोंदकर घसीटते हुए ले गई बस, फिर जो हुआ वो रोंगटे खड़े कर देगा, Live Video आया सामने

यातायात विभाग द्वारा तमाम सड़क सुरक्षा अभियान चलाए जाने के बावजूद मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम ये है कि, यहां रोजाना सैकड़ों लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो रहे हैं तो वहीं, दर्जनों अपनी जान भी गवा रहे हैं। ऐसी ही सड़क दुर्घटना का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सूबे के सतना जिले से सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार यात्री बस मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि, बाइक सारों को टक्कर मारने के बाद बस चालक ने एकाएक बस दौड़ दी, जिससे बस के नीचे फंसी बाइक में आग लग गई।

हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की भी हालत गंभीर है। वहीं, बस चालक की लापरवाही पूर्वक बस दौड़ाना बाइक सवार के लिए तो काल बना ही, बल्कि बस में सवार यात्रियों की भी जान जोखिम में आ गई। अब इस मामले का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि, बस के निचले हिस्से में फंसी बाइक में आग लगी दिख रही है और चालक लापरवाही पूर्वक बस दौड़ाए जा रहा है। हालांकि, जानकारी सामने आई है कि, मौके पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए कुछ दूरी पर बस चालक को रोका और नीचें फंसी बाइक को निकालकर आग बुझाई। वरना बस के आग पकड़ने पर बड़ा हादसा हो सकता था।

 

यह भी पढ़ें- ‘THE KERALA STORY’ टैक्स फ्री करने की मांग : सूचना एवं प्रसारण मंत्री के बाद अब सीएम को लिखा पत्र


वायरल हुआ वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kni31

प्राप्त जाकारी के अनुसार, नगर निगम से अनुबंधित सूत्र सेवा बस चालक की लापरवाही ने एक तरफ तो बाइक सवार दो बाइक सवारों को रौंद डाला। इसके बाद बस के नींचे फंसी बाइक को करीब 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया। इस दौरान सड़क से घर्षण के चलते बाइक में आग लग गई। आग की लपटों से घिरी बाइक को घसीटते हुए यात्रियों से भरी बस को लेकर चालक जान जोखिम में डालते हुए दौड़ाता रहा। बताया जा रहा है कि, ये दर्दनाक हादसा मंगलवार का है, जिसका वीडियो एक राहगीर द्वारा अपने मोबाइल में कैद किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


क्या है मामला ?

मामले को लेकर जिले के अंतर्गत आने वाले रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी का कहना है कि, मंगलवार करीब शाम 5 बजे बाइक सवार 20 वर्षीय सागर पिता रामाश्रय कोल और 20 वर्षीय प्रद्युम्न कोल पिता जुगल किशोर कोल चोरहटा थाना इलाके के जोधी में रहते हैं। दोनों युवक अपने रिश्तेदार के घर बाइक से रीवा जा रहे थे। इसी दौरान कोरिगवां मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में सतना से रीवा की तरफ जा रही सूत्र सेवा बस क्रमांक MP 17 P 2811 के ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। बस की जोरदार टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। हालांकि, सिर में गंभीर चोटें आने के कारण सागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रद्युम्न बुरी तरह घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, टक्कर के बाद बाइक बस के नीचें फंस गई, जिसमें आग लग गई थी।

 

यह भी पढ़ें- mp election 2023 : विंध्य – महाकौशल से चुनावी शंखनाद करने जा रही कांग्रेस, विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी


फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल ही घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही, दमकल वाहन ने बाइक में लगी आग बुझाई। घटनास्थल से भागी बस और ड्राइवर की तलाश में टीम को रीवा रवाना किया गया। हादसे के चलते हाइवे के एक तरफ काफी लंबे समय तक यातायात व्यवस्था ठप हो गई।


बस ड्राइवर को हिरासत में लिया

गंभीर घायल युवक के पास मिले मोबाइल फोन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उनके परिजन से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। वहीं, इस हादसे के बाद घटना स्थल पर तनाव के हालात बन गए थे, जिसपर रामपुर पुलिस ने काबू पाया। हालांकि, घटना के अगले दिन बस के साथ साथ चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।

//?feature=oembed

Hindi News / Satna / बाइक को रोंदकर घसीटते हुए ले गई बस, फिर जो हुआ वो रोंगटे खड़े कर देगा, Live Video आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो