पढ़े ये खास खबर- शिवराज के मंत्री से पूछा गंजबासौदा कुआं हादसे पर सवाल, दे गए नेमावर हत्याकांड पर जवाब! बोले- दोषियों को फांसी दिलाएंगे
दो शव निकले, तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा, चौथे की तलाश जारी
बता दें कि, शबरी जलप्रपात के जिस घाट पर हादसा हुआ ये करीब 100 फीट गहरा है। इसलिये गौताखोरों को रेस्क्यू में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मारकुंडी पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों ने जलप्रताप में से दो शव निकाल लिये थे, जबकि एक अन्य युवक की सांस चल रही थी, जिसे सतना के मझगंवा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया था। हालांकि, उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल, रेस्क्यू टीम मौके पर है, जो चौथे युवक की तलाश में जुटी है।
पढ़े ये खास खबर- जनसंख्या नियंत्रण कानून पर MP के मंत्री का विवादास्पद बयान, बोले- ‘मुस्लिम दो-तीन शादी और 10-10 बच्चे पैदा करना चाहते हैं’
तेज बहाव और फिसलन बना हादसे का कारण
पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि, हादसे का शिकार हुए चारों युवक बांदा जिले के अतर्रा के रहने वाले थे। अब तक जिन तीन लोगों को मरने की पुष्टि हो चुकी है, उनमें 22 वर्षीय मोहित साहू, 25 वर्षीय साहिल साहू और 27 वर्षीय लाला साहू बताया जा रहा है। जबकि, लापता युवक का नाम 27 वर्षीय आकाश साहू बताया जा रहा है। चारों लोग बाइकों से यहां नहाने आए थे। तेज बहाव और फिसलन के चलते वो जल प्रताप में बह गए।
भीषण गर्मी से लोगों को राहत , एक माह बाद शुरु हुई बारिश – देखें Video