scriptकुपोषण का दंश : इस राज्य में 24 लाख बच्चे हो गए बौने और दुबले, यहां के हालात सबसे खराब | 24 lakh children have become dwarf and weak in madhya pradesh | Patrika News
सतना

कुपोषण का दंश : इस राज्य में 24 लाख बच्चे हो गए बौने और दुबले, यहां के हालात सबसे खराब

दुर्बल जीवन यात्रा : बचपन के 1000 दिन पर भारी पड़ रहा कुपोषण का कहर।

सतनाApr 09, 2022 / 12:15 pm

Faiz

News

कुपोषण का दंश : इस राज्य में 24 लाख बच्चे हो गए बौने और दुबले, यहां के हालात सबसे खराब

सतना. मध्य प्रदेश के सतना में रहने वाली पूनम को 8 माह का गर्भ था, अस्पताल में ब्लड सैंपल लेने में 4 घंटे लग गए। वजह नसों में खून ही नहीं था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और कोख में बच्चे का दम घुट गया। जांच में पता चला,सिर्फ 3 ग्राम हीमोग्लोबिन था। रीवा में एनीमिया की शिकार मां ने शिशु को जन्म तो दिया पर उसका वजन-लंबाई औसत से आधे से भी कम है। कुपोषण का यह दंश बच्चों को कोख में मार रहा है, जो बच रहे हैं, वे गंभीर संकट में हैं। कुपोषण से मध्य प्रदेश के 5 साल तक के 35.7 फीसद बच्चे बौने हो गए हैं। महिला बाल विकास के आंकड़ों की मानें तो पूरक पोषण आहार के लिए 5 साल तक के 65 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। यानी 24 लाख बच्चों का कद-वजन उम्र के लिहाज से कम है।


मां की सेहत से बनेगी बात

रीवा मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.ज्योति सिंह कहती हैं कि, बच्चों को स्वस्थ बनाना है तो मां की सेहत पर खास ध्यान देना होगा। बच्चों के अंडरवेट होने और कद काठी कम होने का सीधा संबंध उनके जन्म की समस्या से जुड़ा है। महिलाओं में एनीमिया यानी रक्त की कमी का स्तर बढ़ता जा रहा है। जिसका असर बच्चों के शारीरिक विकास पर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि, शिशु के लिए 1000 दिन गोल्डन टाइम होते हैं। कोख में पलने से लेकर उसके पैदा होने तक बेहतर देखभाल ही बच्चे के भविष्य की राह आसान करती है।

 

यह भी पढ़ें- खुलासा: हाउसिंग बोर्ड का बड़ा कारनामा, कॉलोनियों में कमर्शियल प्लॉट्स के अलॉटमेंट लेटर ही गायब


6 फीसदी की कमी

लोकसभा में सरकार की ओर से पेश जवाब के अनुसार, बच्चों की कद-काठी कम होने और कुपोषण के स्तर में चार साल में 6 फीसदी की कमी आई है। सरकार ने बताया कि मध्य प्रदेश में 2015-16 के सर्वे में 42 फीसदी बच्चे ठिगने पाए गए थे, जो 2019-21 में घटकर 35.7 प्रतिशत पर आ गए हैं। ऐसा ही तीन अन्य संकेतकों में भी सुधार हुआ है।


7 जिले पिछड़े

लोकसभा में महिला बाल विकास मंत्रालय ने नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के हवाले से रिपोर्ट पेश की है। इसके अनुसार बच्चों के शारीरिक विकास के मामले में 7 जिलों की स्थिति खराब है। सतना में 5 साल तक की उम्र के 49 फीसदी बच्चे बौने पाए गए। शहडोल 44 फीसदी और सागर में 42 फीसदी बच्चों का कद और वजन कम है। इसके अलावा आगर मालवा, बालाघाट, हरदा और रीवा बच्चों के ठिगनेपन के मामले में प्रदेश के 35.7 फीसदी के आंकड़े से आगे हैं।

 

यह भी पढ़ें- पत्रिका प्रॉपर्टी फेयर : प्रदेश के सबसे बड़े प्रॉपर्टी मेले में मिलेगा आपकी पसंद का आशियाना


संकेतक में पिछड़े देश के बड़े राज्य, एमपी पांचवें स्थान पर

बिहार पहले पायदान पर (नोट- 5 साल तक के बच्चों के सांकेतक के आंकड़े प्रतिशत में)

 

दूसरी बार नर्मदा परिक्रमा पर निकले सलीम पठान, देखें वीडियो

Hindi News / Satna / कुपोषण का दंश : इस राज्य में 24 लाख बच्चे हो गए बौने और दुबले, यहां के हालात सबसे खराब

ट्रेंडिंग वीडियो