scriptSantkabir nagar news : लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ दबोची एंटी करप्शन टीम, जमीन की पैमाइश के लिए लिया था 10 हजार | Patrika News
संत कबीर नगर

Santkabir nagar news : लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ दबोची एंटी करप्शन टीम, जमीन की पैमाइश के लिए लिया था 10 हजार

बुधवार को धनघटा तहसील में तैनात एक लेखपाल को धनघटा-पौली मार्ग से दस हजार रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ एंटी करप्शन की दस सदस्यीय टीम ने दबोच लिया। टीम आरोपी लेखपाल और पीड़ित को लेकर महुली थाने पहुंच गई है। कानूनी शिकंजा कसने के लिए कागजी प्रक्रिया में जुट गई है।

संत कबीर नगरSep 04, 2024 / 10:26 pm

anoop shukla

संतकबीरनगर की धनघटा तहसील क्षेत्र के तिलकुपुर हल्के में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए टेम्हा चौराहे पर रंगे हाथ दबोचा है।। मामला तिलकुपुर गांव की एक बैनामा जमीन की पैमाइश से जुड़ा है। जहां जमीन की नाप-जोख के एवज में लेखपाल ने रिश्वत की मांग की थी।

जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल लिया दस हजार

काश्तकार कमला पाल ने शिकायत की थी कि लेखपाल इम्तियाज हुसैन ने महीनों से जमीन की पैमाइश नहीं की और जब उनसे आग्रह किया गया, तो 10 हजार रुपए घूस की मांग की। परेशान होकर कमला पाल ने एंटी करप्शन कार्यालय मंडल बस्ती से शिकायत की। जिस पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी महेश दूबे ने अपनी टीम के साथ टेम्हा चौराहे पर लेखपाल को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।लेखपाल की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर लेखपाल के समर्थन में लोग महुली थाने पर जमा हो गए। थाना अध्यक्ष महुली रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि एंटी करप्शन टीम की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / Santkabir nagar news : लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ दबोची एंटी करप्शन टीम, जमीन की पैमाइश के लिए लिया था 10 हजार

ट्रेंडिंग वीडियो