scriptकितने भी कानून बना लें, नहीं रुकेगी पैदाइश, सभी अल्लाह की औलाद हैं, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क | SP MP Shafiqur Rahman Barq comment on population control law | Patrika News
सम्भल

कितने भी कानून बना लें, नहीं रुकेगी पैदाइश, सभी अल्लाह की औलाद हैं, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

Population Control law: सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने आगे कहा कि ऊपर वाले के बनाए कानून पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, है। जितने मर्जी कानून बना लो लेकिन पैदाइश पर रोक नहीं लगा सकते हो। जनसंख्या नियंत्रण कानून कामयाब नहीं होगा।

सम्भलMay 27, 2023 / 05:31 pm

Adarsh Shivam

SP MP Shafiqur Rahman Barq comment on population control law

सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

Population Control law: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर एक बार फिर संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है। जिसमें वो जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “कोई भी कानून बना लो लेकिन पैदाइश नहीं रुक पाएगी। अल्लाह का बनाया कानून दुनिया के बनाए लोगों के किसी भी कानून से बड़ा है।”
जनसंख्या नियंत्रण कानून कामयाब नहीं होगा
सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने आगे कहा, “ऊपर वाले के बनाए कानून पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, है। जितने मर्जी कानून बना लो लेकिन पैदाइश पर रोक नहीं लगा सकते हो। जनसंख्या नियंत्रण कानून कामयाब नहीं होगा।” वहीं इसके बाद उन्होंने योगी सरकार को बराबरी का इंसाफ करने की नसीहत दी है।
सभी अल्लाह की औलाद हैं आदम हब्बा के बच्चे हैं
उन्होंने आगे कहा, “अल्लाह ने बिना हिंदू-मुसलमान देखे इंसान को बनाया है, उसकी रूह को बनाया है। हिंदुस्तान में आने के बाद सभी लोग अलग-अलग मजहब को मानने वाले बन गए, लेकिन सभी अल्लाह की औलाद हैं। सभी लोग आदम हब्बा के बच्चे हैं। कुरान शरीफ अल्लाह का कानून है। दुनिया में बनने वाले किसी भी कानून से अल्लाह के बनाए कानून पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”
कितने भी कानून बना ले लेकिन बच्चों का पैदा होना नहीं रुक सकेगा
सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने आगे कहा, “सरकार कितने भी कानून बना ले लेकिन बच्चों का पैदा होना नहीं रोका जा सकेगा। अगर कोई सोचता है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से जनसंख्या में कमी आ जाएगी तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।”
यह भी पढ़ें

ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- वो करें तो रासलीला, हम तो कैरेक्टर ढीला’

वहीं इसके बाद सपा सांसद ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “पूरे मुल्क का निजाम आपके हाथों में है, तो आप सभी के साथ एक जैसा इंसाफ करो गलती जिस किसी की भी हो सजा उसी को ही दी जाए। इंसाफ-इंसाफ होता है इसमें हिंदू मुसलमान नहीं होता। इंसाफ सभी के साथ एक जैसा होना चाहिए”
नफरत पैदा करने की बजाय मोहब्बत बांटों
सपा सांसद ने योगी सरकार को नसीहत देते हुए कहा, “नफरत पैदा करने की बजाय मोहब्बत बांटों। आप दिलों को जोड़ने का काम करो उसमें मोहब्बत पैदा करो। उसके बाद हिंदुस्तान तरक्की की राह पकड़ेगा। केंद्र की सरकार कितने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बना ले लेकिन वह इस्लाम के हिसाब से कामयाब नहीं होने वाला है।

Hindi News / Sambhal / कितने भी कानून बना लें, नहीं रुकेगी पैदाइश, सभी अल्लाह की औलाद हैं, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

ट्रेंडिंग वीडियो