scriptसंभल हिंसा पर पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट, PM मोदी के हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे पर उठाया सवाल | Sambhal violence Pakistan Media Dawn on PM Modi Hindu nationalist agenda | Patrika News
सम्भल

संभल हिंसा पर पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट, PM मोदी के हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे पर उठाया सवाल

Sambhal Violence: पाकिस्तानी मीडिया ने संभल हिंसा को लेकर रिपोर्ट छापी है, जिसमें शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई छह मौतों का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में 1992 के बाबरी मस्जिद विवाद और 2020 के अयोध्या मंदिर उद्घाटन की घटनाओं का भी उल्लेख किया गया है।

सम्भलDec 01, 2024 / 12:08 pm

Sanjana Singh

Dawn on Sambhal Violence

Dawn on Sambhal Violence

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बीते रविवार यानी 24 नवंबर को हिंसा हुई। इस हिंसा को लेकर सोशल मीडिया से लेकर विदेशी मीडिया में खबरें चलाई गईं। इसी बीच, पाकिस्तानी मीडिया(Dawn) की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें संभल हिंसा के साथ-साथ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के एजेंडे का भी जिक्र किया गया है। मीडिया ने मोदी सरकार के तहत बढ़ती धार्मिक असहमति और अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।
डॉन ने यह रिपोर्ट 26 नवंबर को अपने साइट पर पब्लिश की थी, जिसमें बताया गया था कि भारत में एक सर्वेक्षण के दौरान हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या छह हो गई है, जिसमें यह पता लगाया गया है कि क्या सदियों पुरानी मस्जिद एक हिंदू मंदिर पर बनाई गई थी।

‘हिंसा में 20 पुलिस अधिकारी भी घायल’

रिपोर्ट में आगे लिखा है, “जिला मजिस्ट्रेट चिराग गोयल ने बताया कि भारत के उत्तरी राज्य उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हुई हिंसा के दौरान लगभग 20 पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। संभल में शाही जामा मस्जिद में प्रवेश करने से सरकार के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सर्वेक्षणकर्ताओं की एक टीम को रोकने के लिए सड़क पर लड़ाई छिड़ गई। मारे गए छह लोगों को दंगाइयों ने घरेलू पिस्तौलों का इस्तेमाल करते हुए गोलीबारी में पकड़ लिया।”
Dawn on Sambhal Violence

‘अदालत के आदेश का स्थानीय मुस्लिमों ने किया विरोध’

रिपोर्ट में आगे लिखा है, “दक्षिणपंथी हिंदू समूह कई मस्जिदों पर दावा करते हैं, उनका आरोप है कि सदियों पहले मुस्लिम मुगल साम्राज्य के दौरान हिंदू मंदिरों के ऊपर उनका निर्माण किया गया था। इस महीने एक हिंदू पुजारी की याचिका के बाद संभल में सर्वेक्षण का आदेश एक स्थानीय अदालत ने दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि यह एक हिंदू मंदिर की जगह पर बनाया गया था। कुछ ही घंटों के भीतर अदालत ने मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश दिया, स्थानीय मुस्लिम निवासियों ने इस फैसले का विरोध किया।”
यह भी पढ़ें

संभल हिंसा की जांच करने पहुंचा न्यायिक आयोग, जामा मस्जिद के अंदर गई कमीशन

‘19 नवंबर को हुआ था पहलो सर्वे’

रिपोर्ट में लिखा है, “पहला सर्वेक्षण 19 नवंबर को किया गया था। चार दिन बाद दूसरा सर्वेक्षण, जिसमें मस्जिद की विशेषताओं की तस्वीरें और वीडियो लेना शामिल था, हिंसा भड़क उठी। इतिहासकारों के अनुसार, पहाड़ी की चोटी पर स्थित शाही जामा मस्जिद का निर्माण 1526 में मुगल सम्राट बाबर और हुमायूं के शासन के दौरान 17वीं शताब्दी के दौरान जीर्णोद्धार के साथ किया गया था।”
Dawn on Sambhal Violence

रिपोर्ट में अयोध्या और 1992 के दंगे का जिक्र

रिपोर्ट में अयोध्या का जिक्र करते हुए लिखा है, “हिंदू राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को इस साल की शुरुआत में तब साहस मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी शहर अयोध्या में एक भव्य नए हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया, जो उस मैदान पर बनाया गया था जहां कभी सदियों पुरानी बाबरी मस्जिद हुआ करती थी। 1992 में मोदी की पार्टी के सदस्यों द्वारा चलाए गए एक अभियान में उस मस्जिद को तोड़ दिया गया था, जिससे सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे, जिसमें देश भर में 2,000 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश मुस्लिम थे।”
यह भी पढ़ें

मस्जिदें छीन रहे हैं हमारी…हम भी कुर्बान हो जाएंगे अपनी मस्जिद के नाम पर…रोते-रोते बेहोश हो गया बिलाल का भाई 

‘मोदी के सत्ता में अल्पसंख्यक चिंतित’

डॉन की रिपोर्ट में लिखा है, “2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद से भारत में हिंदू सर्वोच्चता को स्थापित करने की मांग तेजी से तेज हो गई है, जिससे देश के लगभग 210 मिलियन मजबूत मुस्लिम अल्पसंख्यक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो गए हैं।”

#sambhalviolence में अब तक

Hindi News / Sambhal / संभल हिंसा पर पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट, PM मोदी के हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे पर उठाया सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो