सम्भल

संभल पुलिस ने कर ली है NBW की तैयारी, जल्दी होगी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी 

Sambhal: 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभल पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने क्या कहा आइये बताते हैं। 

सम्भलDec 30, 2024 / 05:39 pm

Nishant Kumar

Sambhal SP KK Bishnoi

Sambhal: 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। संभल प्रशासन ने अब तक कुल 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर चूका है। शेष 91 आरोपियों की गिरफ़्तारी भी जल्दी ही होगी। 

संभल एसपी ने क्या कहा ? 

संभल एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि 24 नवंबर को हुई हिंसा में अभी तक 50 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। 91 लोग अभी भी वांछित हैं। उनके अलावा कई ऐसे अज्ञात फुटेज हैं उन्हें जानने की कोशिश की जा रही है। जो वांछित हैं उनके खिलाफ जल्दी ही गैर जमानती वारंट (NBW) अमल में लायी जाएगी। 

असलहों की चल रही है जांच  

संभल एसपी ने आगे कहा कि घटना के कारणों और घटना का जिम्मेदार कौन है इन सभी एंगल पर इन्वेस्टीगेशन किया जा रहा है। पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि फलां व्यक्ति ने ये घटना करायी है। घटना में जो प्रयुक्त असलहे हैं जिनसे गोलाबारी हुई थी और फॉरेंसिक की टीम को जो कार्टिज मिले हैं उन सबका इन्वेस्टीगेशन कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

संभल हिंसा में सामने आया बटला हाउस कनेक्शन, जानें किसने दी दंगाइयों को दिल्ली में शरण

हिंसा में सामने आया बाटला कनेक्शन 

पुलिस ने संभल शाही जमा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में शामिल दो आरोपियों को दिल्ली के बाटला हाउस से गिरफ्तार किया है। संभल पुलिस को आशंका है कि दिल्ली से भी संभल में दंगा भड़काई जा सकती सकती है। इसको लेकर संभल पुलिस हर कदम पर तैयारी कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है।

#sambhalviolence में अब तक

शहर की मेन रोड चौड़ी करना जरूरी, लेकिन बजट की है समस्या

Sambhal: जिला प्रशासन और कोर्ट से सपा सांसद को दो तरफा झटका, बर्क की मुश्किलें बढ़ी 

निजी कम्पनी में काम कर रहे अधीक्षक, प्राचार्य, शिक्षक

एक सप्ताह पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नहीं होगी पार्टी या धूम

संभल पुलिस ने कर ली है NBW की तैयारी, जल्दी होगी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी 

संभल में चतुर्मुख कूप का होगा पुनरुद्धार, जनवरी में होगा यमतीर्थ का उद्द्घाटन  

अब टाइगर की कैमरा ट्रैप और ड्रोन से की जाएगी सर्चिंग

नशे में धक्का लगने पर मारा चाकू, एक की मौत, एक घायल

संभल हिंसा में सामने आया बटला हाउस कनेक्शन, जानें किसने दी दंगाइयों को दिल्ली में शरण  

ASI की टीम ने किया बावड़ी का निरीक्षण, आठवे दिन भी जारी है खुदाई, जद में आ सकते हैं कई मकान  

Hindi News / Sambhal / संभल पुलिस ने कर ली है NBW की तैयारी, जल्दी होगी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.