scriptSambhal Crime: पुलिस ने एनकाउंटर में गौ-तस्कर को दबोचा, पूछताछ में गौ-तस्कर ने किए कई खुलासे | Sambhal police caught cow smuggler in encounter | Patrika News
सम्भल

Sambhal Crime: पुलिस ने एनकाउंटर में गौ-तस्कर को दबोचा, पूछताछ में गौ-तस्कर ने किए कई खुलासे

Sambhal Crime: उत्तर प्रदेश के संभल में शनिवार की देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।

सम्भलNov 17, 2024 / 01:00 pm

Mohd Danish

Sambhal police caught cow smuggler in encounter

Sambhal Crime

Sambhal Crime News: संभल जिले के थाना जुनावई में शनिवार की देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने घायल तस्कर को गिरफ्तार कर अस्पताल भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
संभल एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि इस गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने कई अहम खुलासे किए। उसने बताया कि 27-28 अक्टूबर की रात को थाना जुनावई क्षेत्र में दो बकरियों की हत्या की थी और 30 अक्टूबर की रात थाना धनारी क्षेत्र में दो बैलों के सिर मिले थे। एसपी ने बताया कि यह आरोपी पालतू पशुओं को चोरी करते थे और दिल्ली में अपने साथियों से तस्करी करते थे। इन जानवरों को छोटा हाथी या सेंट्रो गाड़ी में भरकर ले जाया जाता था। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें

बांग्लादेश सरकार के प्रमुख की हत्या पर इनाम का एलान, मुरादाबाद में पूर्व विधायक विजय यादव ने कही ये बात

पूरा मामला गुन्नौर तहसील के गांव घौसली के पास शुगर मिल के खंडहर के नजदीक का है। पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर तीन संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गौ तस्कर को पैर में गोली लग गई। बाकी दो तस्कर घायल साथी को छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घायल तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Sambhal / Sambhal Crime: पुलिस ने एनकाउंटर में गौ-तस्कर को दबोचा, पूछताछ में गौ-तस्कर ने किए कई खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो