संभल पहुंची कमीशन
3 सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी के सदस्यों ने संभल के उस इलाके का निरीक्षण किया जहां 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हिंसा भड़की थी। कड़ी सुरक्षा के बीच संभल में कमीशन पंहुचा। मौके पर संभल एसपी कृष्ण लुमार भी मौजूद हैं।
जामा मस्जिद के अंदर गया आयोग
कड़ी सुरक्षा के बीच, 3 सदस्यीय न्यायिक जांच समिति के सदस्य निरीक्षण के लिए शाही जामा मस्जिद में गए। आयोग ने सबसे पहले मस्जिद के बाहर बने कुए को देखा उसके बाद अंदर गए। मौके पर मौजूद अफसरों ने आयोग को ब्रीफ किया।
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट पर लगाई रोक
शाही जामा मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर 24 नवंबर को पथराव की घटना के बाद यूपी के संभल में सुरक्षा तैनात की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर को संभल ट्रायल कोर्ट को शाही जामा मस्जिद के खिलाफ मुकदमे में आगे नहीं बढ़ाने के लिए कहा। जब तक कि सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ मस्जिद समिति की याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लिस्टेड नहीं हो जाती। 24 नवंबर को हुई थी हिंसा
24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के मामले में रविवार की सुबह जैसे ही सर्वे की टीम पहुंची थी। लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया था। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके पर हालात अभी भी संवेदनशील हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात है।