script“राहुल गांधी ने कांग्रेस का अंतिम संस्कार कर दिया, वो इंडिया गठबंधन का…”, प्रमोद कृष्णम ने कसा तंज  | “Rahul Gandhi performed the last rites of Congress, that of India alliance…”, Pramod Krishnam taunted. | Patrika News
सम्भल

“राहुल गांधी ने कांग्रेस का अंतिम संस्कार कर दिया, वो इंडिया गठबंधन का…”, प्रमोद कृष्णम ने कसा तंज 

Pramod Krishnam: इंडिया एलायंस में नेतृत्व को लेकर बहस छिड़ी हुई है। पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा है। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ? 

सम्भलDec 08, 2024 / 09:59 pm

Nishant Kumar

Pramod Krishnam

Pramod Krishnam

Pramod Krishnam: हरियाणा और महाराष्ट्र में करारी शिकस्त के बाद इंडिया एलायंस में दरार आनी शुरू हो गई है। ऐसे में अन्य दालों के नेता राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी हार के बाद रहल गांधी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य कृष्णम ने राहुल गांधी पर तंज किया। 

Pramod Krishnam ने क्या कहा ? 

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा की राहुल गांधी इतने बड़े नेता हैं कि उन्होंने इतना बड़ा काम किया। भारत की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाली 150 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस को खत्म करने में उन्हें मात्र 15 साल लगे। जो काम अंग्रेज नहीं कर सके वो राहुल गांधी ने कर दिखाया। मुझे विश्वास है कि राहुल गांधी जैसे कांग्रेस का अंतिम संस्कार कर दिए वैसे ही इंडिया गठबंधन का भी पिंडदान कर देंगे। 

बांग्लादेश मुद्दे पर क्या कहा ? 

बांग्लादेश मुद्दे पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार सिर्फ सनातन पर हमला नहीं है बल्कि पूरी मानव जाति पर हमला है। ये पूरी मानवता पर हमला है। मैं अपील करना चाहूंगा दुनिया भर के बुद्धिजीवियों को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठानी होगी। बांग्लादेश अब आईएसआईएस के रास्ते पर चल रहा है।

बांग्लादेश पर हो सर्जिकल स्ट्राइक 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मुझे लगता है कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने चलना शुरू कर दिया है। मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि बांग्लादेश को कड़ा संदेश दिया जाए।  अगर बांग्लादेश अपना रवैया नहीं सुधारता है तो जिस तरह से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें ठीक किया गया उसी तरह बांग्लादेश को भी ठीक किया जाये। बांग्लादेश पर भी सर्जिकल स्ट्राइक हो ताकि वहां होने वाली हत्याएं, हिंसा और अत्याचार रुके। 

Hindi News / Sambhal / “राहुल गांधी ने कांग्रेस का अंतिम संस्कार कर दिया, वो इंडिया गठबंधन का…”, प्रमोद कृष्णम ने कसा तंज 

ट्रेंडिंग वीडियो