स्वामी प्रसाद मौर्या ने बनाई अपनी पार्टी, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का नाम
पीएम नरेंद्र मोदी ने बूढ़े बाबा का जिक्र करके इसकी उत्सुकता बढ़ा दी। साथ ही, पीएम मोदी ने कल्कि धाम को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम की लंबी लड़ाई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों से आचार्य कृष्णम को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। आज उनकी लड़ाई सार्थक रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि देश ममें आज राष्ट्ररूपी मंदिर का नवनिर्माण हो रहा है। देश में आधुनिक ट्रेनें चल रही है। देश आज बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। देश विकास के रास्ते पर चल रहा है। भारत आज विश्व के सामने उदाहरण पेश कर रहा है। ऐसे समय में हम सांस्कृतिक पुनर्जागरण के दौर को भी देख रहे हैं।