scriptSambhal Violence: संभल हिंसा में नईम और कैफ का हत्यारोपी अरेस्ट, शारिक साटा के कहने पर की थी फायरिंग | Naeem and Kaif's murderer arrested in Sambhal violence | Patrika News
सम्भल

Sambhal Violence: संभल हिंसा में नईम और कैफ का हत्यारोपी अरेस्ट, शारिक साटा के कहने पर की थी फायरिंग

Sambhal Violence: यूपी में संभल हिंसा में हत्यारोपी वारिस समेत दो को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वारिस दिल्ली में छिपा हुआ था और हाल ही में संभल पहुंचा। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

सम्भलJan 26, 2025 / 06:08 pm

Mohd Danish

Naeem and Kaif's murderer arrested in Sambhal violence

Sambhal Violence: संभल हिंसा में नईम और कैफ का हत्यारोपी अरेस्ट..

Sambhal Violence News: संभल पुलिस ने शारिक साटा गिरोह के सदस्य वारिस को अरेस्ट किया है। उसने संभल हिंसा (Sambhal Violence) के दौरान गोली चलाने और दो लोगों की हत्या की बात कबूल की है। पुलिस का कहना है कि वारिस के पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। जिनमें आपराधिक गतिविधियों के सबूत हैं।

पुलिस पूछताछ में कही ये बात

पुलिस पूछताछ में वारिस ने बताया है कि वह 24 नवंबर 2024 को हुए बवाल (Sambhal Violence) में शामिल था और गोली भी चलाई थी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा बताया है कि वह बवाल में शामिल होने के लिए शारिक साटा के कहने पर गया था।
यह भी पढ़ें

छेड़खानी का विरोध करने पर मां-बेटी को पीटा, पिता ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर

आरोपी को भेजा जेल

एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि शारिक साटा गिरोह के सदस्य मुल्ला अफरोज को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। उसके द्वारा चलाई गई गोली से भी दो लोगों की जान गई थी। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Sambhal / Sambhal Violence: संभल हिंसा में नईम और कैफ का हत्यारोपी अरेस्ट, शारिक साटा के कहने पर की थी फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो