मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में छात्रों के रैंप पर बुर्के में कैटवॉक करने पर संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि नए तरीके से हुए कैटवॉक की इजाजत इस्लाम नहीं देता है। बुर्के में कैटवॉक करने वाली लड़कियों के खिलाफ उनके मां-बाप एक्शन लें। ऐसी हरकतें ठीक नहीं हैं। शफीकुर्रहमान बर्क ने ऐसी हरकतों से इस्लाम को बदनाम ना करने की हिदायत दी है।
संभल में मुफ्ती आलम रजा नूरी ने कॉलेज में छात्राओं के बुर्के में कैटवॉक करने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। यह हिंदुस्तान की संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ है। हमारे देश में सभी धर्म की महिलाएं सभ्यता के दायरे में रहती हैं। लेकिन मुजफ्फरनगर के कॉलेज में जिस तरह की घटना सामने आई है। वह निंदनीय है। इसकी वह निंदा करते हैं।
पिस्तौल संग युवक का फोटो हुआ वायरल, जांच के बाद पुलिस भी रह गई हैरान
आयोजन कराने वालों के खिलाफ हो कार्रवाईमुफ्ती आलम रजा नूरी ने आयोजकों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने बुर्के में कैटवॉक कराकर परदे का भद्दा मजाक किया है। उन्होंने कहा कि बुर्के में जिस तरह से जिस्म की नुमाइश की गई है। यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि ऐसा कर विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काया जा रहा है। उन्होंने बुर्के में कैटवॉक का आयोजन कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।