scriptहाईटेंशन लाइन में हुआ फाल्ट, पांच बीघा गन्ने की फसल जलकर हुई राख | Five bighas of sugarcane crop burnt to ashes in Sambhal | Patrika News
सम्भल

हाईटेंशन लाइन में हुआ फाल्ट, पांच बीघा गन्ने की फसल जलकर हुई राख

Sambhal News: संभल के थाना असमोली क्षेत्र के गांव कमालपुर काफुरपुर निवासी मुस्सविर के खेत में आग लग गई। पांच बीघा गन्ना जल गया। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

सम्भलNov 20, 2023 / 11:06 pm

Mohd Danish

Five bighas of sugarcane crop burnt to ashes in Sambhal
Sambhal News Today: असमोली थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर काफुरपुर निवासी मुस्सविर के खेत के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। सोमवार को अचानक से हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। जिससे चिंगारी गन्ने की फसल में गिर गई और गन्ना की फसल में आग लग गई।
खेत में आग की लपटे उठती देख लोगों ने खेत स्वामी को सूचना दी। सूचना मिलने पर खेत स्वामी व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके और पांच बीघा गन्ना जल गया। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें

आपसी रंजिश में हिस्ट्रीशीटर की धारदार हथियार से हत्या, जानें पूरा मामला

हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी ने पांच बीघा गन्ने की फसल को जला दिया। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। इस मामले में पीड़ित किसान ने मुआवजा की मांग उठाई है। हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से पांच बीघा गन्ने की फसल जल गई। इससे किसान को नुकसान हुआ है। लाइन से निकली चिंगारी गन्ने के खेत में गिर गई और जिससे पांच बीघा गन्ना जलकर खाक हो गया है।

Hindi News / Sambhal / हाईटेंशन लाइन में हुआ फाल्ट, पांच बीघा गन्ने की फसल जलकर हुई राख

ट्रेंडिंग वीडियो