सम्भल

संभल में चतुर्मुख कूप का होगा पुनरुद्धार, जनवरी में होगा यमतीर्थ का उद्द्घाटन  

संभल की खुदाई में मिले अवशेषों के पुनरुद्धार में जिला प्रशासन लग गया है। संभल डीएम ने खुदाई में मिले चतुर्मुख कूप के मरम्मत को लेकर जानकारी दी है। आइये बताते हैं संभल डीएम ने क्या कहा ?

सम्भलDec 29, 2024 / 09:12 pm

Nishant Kumar

संभल

संभल की खुदाई में कई ऐसे कई अवशेष मिले हैं जीका इतिहासिक और आध्यात्मिक महत्त्व बहुत गहरा है। संभल प्रशासन इन सभी अवशेषों के जीर्णोद्धार में जूता हुआ है। संभल के चतुर्मुख कूप को के मरम्मत का काम शुरू हो गया है। अब जल्दी ही यह एक तीर्थस्थान बनने वाला है। 

संभल डीएम ने क्या कहा ? 

संभल जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि ‘चतुर्मुख कूप के पुनरुद्वार और नवनिर्माण का कार्य नगर पालिका संभल ने आरंभ कर दिया है। इसके तहत आज हमने यहां का भ्रमण किया है। सभी जो कूप हैं उन्हें हम स्वयं संरक्षित करवाएंगे और शासन से हमें बजट मिलेगा। 

सभी कुंए प्राकृतिक जल संरक्षण के अहम स्रोत

संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने आगे कहा कि लगभग 6 से 7 कूप हैं। इनकी खुदाई हम कर रहे हैं। जितने भी प्राचीन स्थल हैं विशेष रूप से कुएं और तालाब वे हमारे प्राकृतिक जल संरक्षण के अहम स्रोत थे। उनका पुनर्द्धार करना हमारी जिम्मेदारी है। नगर पालिका और नगर पंचायत के अंतर्गत हम इसे कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

ASI की टीम ने किया बावड़ी का निरीक्षण, आठवे दिन भी जारी है खुदाई, जद में आ सकते हैं कई मकान

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 

संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि संभल के इतिहासिक स्थलों के पुनरुद्धार से धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा मिलेगा। तीर्थ स्थलों के संरक्षण से पर्यटन को भी बल मिलेगा। ये योजना पर्यावरण संरक्षण और ऐतिहासिक स्थलों के पुनरुद्धार के लिए बहुत जरूरी कदम है। 

#sambhalviolence में अब तक

Sambhal: जिला प्रशासन और कोर्ट से सपा सांसद को दो तरफा झटका, बर्क की मुश्किलें बढ़ी 

निजी कम्पनी में काम कर रहे अधीक्षक, प्राचार्य, शिक्षक

एक सप्ताह पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नहीं होगी पार्टी या धूम

संभल पुलिस ने कर ली है NBW की तैयारी, जल्दी होगी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी 

संभल में चतुर्मुख कूप का होगा पुनरुद्धार, जनवरी में होगा यमतीर्थ का उद्द्घाटन  

अब टाइगर की कैमरा ट्रैप और ड्रोन से की जाएगी सर्चिंग

नशे में धक्का लगने पर मारा चाकू, एक की मौत, एक घायल

संभल हिंसा में सामने आया बटला हाउस कनेक्शन, जानें किसने दी दंगाइयों को दिल्ली में शरण  

ASI की टीम ने किया बावड़ी का निरीक्षण, आठवे दिन भी जारी है खुदाई, जद में आ सकते हैं कई मकान  

ईएसआईसी डिस्पेंसरी भवन खुद आईसीयू में, सांस बचाने उड़ा दिए हैं झिल्ली

Hindi News / Sambhal / संभल में चतुर्मुख कूप का होगा पुनरुद्धार, जनवरी में होगा यमतीर्थ का उद्द्घाटन  

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.