क्या BJP की मुस्लिमों में घुसने की तैयारी है? ऐसे में बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “क्या यह कोई नई चीज है मुस्लिम क्या इस देश में नहीं रहता है। क्या उसका हक अधिकार नहीं है। अगर बीजेपी कर रही है तो यह कोई नई बात नहीं है।”
आरिफ से सारस को क्यों किया गया दूर, जानिए क्या है वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम?
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “बीजेपी क्या कर रही है यह उनसे पूछिए? बहुजन समाज पार्टी गांव चलो अभियान के तहत बूथ स्तर पर, सेक्टर स्तर पर बैठक कर रही है जिनकी तैयारी नहीं थी। वह किसी ना किसी बहाने बाहर चले गए थे।”बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “अगर ठीक तरह से पहले ही पिछड़ों का आरक्षण लागू कर देते तो किसी को कोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ती और ना कोर्ट का निर्णय आता और ना बीजेपी को इतना लंबा नाटक करना पड़ता। यह सब बीजेपी की सोची समझी साजिश थी। पिछड़ों के साथ बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। उनकी जो कमेटी बनी थी उसमें बीजेपी ने बहुत बड़ी बेईमानी की है।”