इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता । सपा सांसद डॉ. बर्क ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव सामने देखकर सरकार ऐसे काम कर रही है। वह जानबूझ कर ऐसी चीजे कुरेद कर ला रही है। हलाल और न हलाल का ताल्लुक इस्लाम के उसूलों से है। कुछ ऐसी चीजें हैं, जो ठीक नहीं हैं। इन्हें मुसलमान नहीं खा सकता और न ही इस्तेमाल कर सकता है। जो अल्लाह के नाम पर जिबह की जाएगी, वही हलाल है। जमीयत उलेमा के लोगों ने अगर हलाल-हराम का कोई सटिफिकेट जारी किया है तो उस पर अमल होना चाहिए। देश का माहौल खराब करने और मुसलमानों को जानबूझकर परेशान करने के लिए सरकार जो कार्रवाई कर रही है, वह हमें स्वीकार्य नहीं है।
मुरादाबाद के स्टोरों में मारे छापे, हलाला उत्पादों को लेकर बड़ी कार्रवाई
बर्क ने कहा – बीजेपी के फैसले नफरत भरेसपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा की बीजेपी के फैसले हमेशा नफरत से भरे होते हैं। इनकी सरकार की पॉलिसी नफरत भरी है। ये एंटी मुस्लिम हैं जो हमेशा नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि देश की पॉलिसी में नफरत है। वह हिन्दू-मुस्लिम को लड़ा रहे हैं। इस से देश का भला नहीं होने वाला है।