scriptराहुल गांधी किसी का सम्मान नहीं करते- प्रमोद कृष्णम, प्रधानमंत्री मोदी ने कुर्सी का बढ़ाया मान | Rahul Gandhi does not respect anyone said Pramod Krishnam in sambhal | Patrika News
सम्भल

राहुल गांधी किसी का सम्मान नहीं करते- प्रमोद कृष्णम, प्रधानमंत्री मोदी ने कुर्सी का बढ़ाया मान

Sambhal News: यूपी के संभल में पांच दिवसीय श्री कल्कि महोत्सव के दौरान सुधांशु जी महाराज ने श्री कल्कि धाम निर्माण के लिए शिलादान पूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुर्सी का मान बढ़ाया है। जिससे देश प्रगति कर रहा है।

सम्भलNov 10, 2024 / 07:48 pm

Mohd Danish

Rahul Gandhi does not respect anyone said Pramod Krishnam in sambhal

राहुल गांधी किसी का सम्मान नहीं करते- प्रमोद कृष्णम…

Sambhal News Today: संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को गमले में उगा नेता करार दिया। इसके साथ ही उनकी तुलना भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह (Amit Shah) से की, जिन्हें उन्होंने बरगद की तरह बताया।
आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को गमले में उगा नेता और अमित शाह (Amit Shah) को बरगद कहकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के पतन के लिए राहुल को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा में शामिल होने पर कहा कि पार्टी से ज्यादा महत्वपूर्ण जनता की सेवा करना है।
यह भी पढ़ें

एक्सीडेंट में दो भाई की दर्दनाक मौत, एक बाइक पर खरीदारी को निकले थे चारों भाई

आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) में नेताओं जैसा प्रभाव और परिपक्वता नहीं है जबकि शाह का राजनीतिक कद बरगद के समान बड़ा और स्थिर है। उन्होंने राहुल पर आरोप लगाया कि वह किसी का सम्मान नहीं करते और कांग्रेस का पतन उन्हीं के कारण हुआ है।

Hindi News / Sambhal / राहुल गांधी किसी का सम्मान नहीं करते- प्रमोद कृष्णम, प्रधानमंत्री मोदी ने कुर्सी का बढ़ाया मान

ट्रेंडिंग वीडियो