अब तक 70 लोगों की गिरफ्तारी
पुलिस इस मामले में 60 लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं, पुलिस ने रविवार को हिंसा में शामिल 9 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि संभल हिंसा (Sambhal Violence) के मामले में रविवार को 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक पुलिस लगभग 70 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। ब्लैंक कारतूस और 1 पिस्टल बरामद
पुलिस के अनुसार शारिक साठा के इशारे पर ही आरोपी मुल्ला अफरोज ने अपने साथियों के साथ 24 नवंबर को संभल (Sambhal Violence) में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा में शामिल होकर पुलिस पर गोलियां चलाई थीं। जिसमें हिंसा में शामिल अयान और बिलाल की गोली लगने से मौत हुई थी। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस से लूटे गए 15 ब्लैंक कारतूस, 1 पिस्टल 32 बोर, 3 जिंदा कारतूस 32 बोर, 3 चार्जर और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।