scriptठंड को लेकर अलर्ट शीत लहरों ने बढ़ाई गलन स्कूलों को लेकर आई बड़ी खबर | weather alert school time change in UP Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

ठंड को लेकर अलर्ट शीत लहरों ने बढ़ाई गलन स्कूलों को लेकर आई बड़ी खबर

Highlights
ठंड ने एक बार फिर से अपना कहर बरपा ना शुरू कर दिया है। इस बार ठंड बरसात के बाद कोहरे और शीतलहर के साथ आई है। स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर हैं स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

सहारनपुरJan 13, 2020 / 03:07 pm

shivmani tyagi

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 3 दिनों तक छाया रहेगा तेज कोहरा, शीतलहर के चलते लगेगी जोरदार ठंड
सहारनपुर। कड़ाके की ठंड के बीच स्कूलों को लेकर एक राहत भरी खबर आई है। स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। सहारनपुर में अब बच्चों को कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल नहीं पहुंचना होगा। स्कूल अब सुबह 9:00 बजे नहीं बल्कि 9:30 बजे खुलेंगे।
यह भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बाेले, ये माेदी-याेगी का राज है, अखिलेश काे चुनाव लड़ना है तो NPR में लिखवाना होगा नाम, देखें वीडियो

प्रशासन की ओर से स्कूलों की छुट्टी school ki chutti को लेकर सोमवार शाम तक कोई खबर नहीं आई थी लेकिन प्राइवेट स्कूलों में सुबह के समय में बदलाव किया गया है। बच्चों को कड़ाके की ठंड में 30 मिनट की राहत दी गई है। बरसात के बाद मौसम खुला तो ठंड से कुछ राहत मिली थी लेकिन सोमवार से एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने लगी। इस बार ठंड ने अपना रूप बदल लिया है इस बार ठंड ने कोहरे और शीतलहरों के रूप में दस्तक दी है। मौसम विशेषज्ञों ने 14 जनवरी को बरसात की आशंका भी जताई हुई है ऐसे में 14 जनवरी से पहले ठंड ने हाड़ कपा दिए हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में आज राजकीय शोक घाेषित, आधा झुका रहेगा ध्वज

अब आशंका जताई जा रही है कि अगर बरसात से ठंड और अधिक बढ़ सकती है। सोमवार दाेपहर बाद सहारनपुर में कुछ स्थानों पर बरासत हुई। Weather. Weather report के अनुसार तापमान 9 डिग्री तक दर्ज किया गया तापमान में एकाएक गिरावट और शीत लहरों ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है बाजारों और सड़कों पर कम संख्या में ही लोग निकल रहे हैं।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर में तैनात रॉ के अधिकारी की कानपुर के एक हाेटल में अचानक तबियत बिगड़ने के बाद माैत

उधर कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। सहारनपुर से दिल्ली का सफर तय करने में 4 से 5 घंटे का समय लग रहा है तो सहारनपुर से देहरादून जाने के लिए भी 3 से 4 घंटे की समय लग रहा है कई प्रमुख ट्रेनें अपने समय से लेट पहुंची इससे यात्रियों को भारी कठिनाइयों उठानी पड़ी।

Hindi News / Saharanpur / ठंड को लेकर अलर्ट शीत लहरों ने बढ़ाई गलन स्कूलों को लेकर आई बड़ी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो