scriptयूपी: कोरोना मरीजों की देखभाल में लापरवाही पर कमिश्नर ने लगाई फटकार | Warnings to the Principal of the Medical College on negligence | Patrika News
सहारनपुर

यूपी: कोरोना मरीजों की देखभाल में लापरवाही पर कमिश्नर ने लगाई फटकार

मंडलायुक्त ने कोरोना राेगियाें काे नाश्ते में दूध और च्यवनप्राश देने के निर्देश दिए हैं। डाइट और उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही पर चिकित्सकाें के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।

सहारनपुरAug 03, 2020 / 10:34 pm

shivmani tyagi

img_4417.jpg

comisnor

सहारनपुर ( Saharanpur ) कोविड-19 मरीजों की देखभाल में लापरवाही बरतने पर मंडलायुक्त ने अधीनस्थों काे फटकार लगाई है। साफ कहा है कि, मरीजों को गुणवत्तायुक्त पौष्टिक भोजन नहीं दिया गया तो सम्बधिंत के विरूद्ध कार्रवाही की जायेगी। कोविड-19 मरीजों के ईलाज में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं हाेगी।
यह भी पढ़ें

रक्षा बंधन: बंदियों को जेल स्टाफ ने ताे कोविड हॉस्पिटल में नर्स ने बांधी मरीजों को राखी

यह चेतावनी देते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि, कोविड-19 अस्पतालों में समुचित साफ-सफाई हाेनी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर को भी कोविड-19 मरीजों के समुचित मानक के अनुरूप ईलाज कराने के निर्देश दिए गए। जब इस बात का पता चला कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की कमी हैं ताे मंडलायुक्त ने तत्काल प्रभाव से एक चिकित्सक मेडिकल काॅलेज के आईसीयू वार्ड में भेजने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

राखी बांधकर लाैट रहे परिवार की कार ईस्टर्न पेरिफेरल पर ट्रक से टकराई, मां-बेटी की माैत, तीन घायल

मंडलायुक्त संजय कुमार साेमवार काे कोविड-19 ( Corona virus ) के कार्यों की मण्डलीय समीक्षा कर रहे थे। इस दाैरान उन्हाेंने प्रधानाचार्य मेडिकल काॅलेज सहित कोविड-19 अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सकों को निर्देश दिए कि कोविड-19 मरीजों को हर दिशा में नाश्ते में दूध, च्यवनप्राश, फल और अंडा उनकी इच्छानुसार दिया जाए। खाना पूरी तरह से गुणवत्तायुक्त होना चाहिए। चेताते हुए साफ कहा कि, यदि खाने नाश्ते या उपचार में किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई ताे स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई हाेगी।
यह भी पढ़ें

सावन के आखिरी सोमवार को घरों में मिट्टी के शिव बनाकर की पूजा

इतना ही नहीं मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन तीन बार शौचालय समेत पूरे अस्पताल की साफ-सफाई कराई जाए। प्रतिदिन मरीजों की चादरें बदली जाएं। कमिश्नर ने यह भी कहा कि वह अब अपने स्तर से मरीजों से यह फीडबैक लेंगे। यह भी कहा कि ऑक्सीजन पूरी तरह से हाेनी चाहिए अगर ऑक्सीजन नहीं मिली ताे चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई हाेगी।
यह भी पढ़ें

नाेएडा में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 105 नए मामले, अब तक 43 की माैत

मंडलायुक्त के इन आदेशों से यह बात साफ हाे गई है कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में काैताही बरती जा रही है। यही कारण है कि मिटिंग में कमिश्नर ने इतना गुस्सा जाहिर किया और चेतावनी दी कि यदि लापरवाही मिली ताे कार्रवाई हाेगी।

Hindi News / Saharanpur / यूपी: कोरोना मरीजों की देखभाल में लापरवाही पर कमिश्नर ने लगाई फटकार

ट्रेंडिंग वीडियो