सहारनपुर कमिश्नर, संजय सिंह सर्किट हाउस में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर रहे थे। इस दौरान जब उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं Road accident के ग्राफ पर नजर डाली तो हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष दुर्घटना में डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत हो रही है और वर्ष 2019 में यूपी में 22 हजार 384 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मुजफ्फरनगर सहारनपुर और शामली के आरटीओ पीडब्ल्यूडी व एनएचआई के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे मंडल में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए। road sefty प्राेग्राम चलाया जाए। इस दाैरान दुर्घटना के कारणों का पता लगाकर दुर्घटना ग्राफ को कम किया जाए।
कमिश्नर ने यह भी आदेश दिए किस ऐसे सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली जिन पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे हुए हैं या ऐसे कोई भी वाहन जिन पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं और वह highway हाईवे पर दौड़ रहे हैं तो ऐसे वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इन वाहनों को सीज कर के इनके मालिकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए।
बुधवार से सहारनपर में वाहनों की चेकिंग का अभियान शुरू हाेगा। इस दाैरान दुपहिया वाहनों पर हैलमेट और चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट व रिफलेक्टर की चेकिंग हाेगी।