scriptठंड में सक्रिय हुए वाहन चोर गिरोह, गाड़ी नहीं ताे पहिए ही कर रहे चाेरी | Vehicle thieves gang activated in cold, car wheels are chari | Patrika News
सहारनपुर

ठंड में सक्रिय हुए वाहन चोर गिरोह, गाड़ी नहीं ताे पहिए ही कर रहे चाेरी

पूरी गाड़ी नहीं तो चारों पहिए उतार कर ले जा रहे हैं चोर
सहारनपुर में सामने आई घटना कैमरे में कैद हाे गई

सहारनपुरDec 19, 2020 / 06:19 pm

shivmani tyagi

cctv.jpg

cctv

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) अगर आपकी कार ( car ) घर के बाहर खड़ी होती है तो बेफिक्र मत रहिएगा। ठंड बढ़ते ही वाहन चोर ( chor ) गिरोह सक्रिय हो गए हैं। इससे भी अधिक चिंता की बात यह है कि अगर आपने अपनी गाड़ी में गियर लॉक और अन्य सेफ्टी सिस्टम लगाए हैं तो चोर आपकी गाड़ी के पहिए ही उतार ले जाएंगे।
यह भी पढ़ें

थाने के सामने युवकों ने की सरेआम फायरिंग, वीडियो वायरल

ऐसा ही एक गिरोह सहारनपुर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पहले तो इस गिरोह के सदस्यों ने घर के बाहर खड़ी कार को चोरी करने की कोशिश की लेकिन जब चोरी करने में विफल हो गए तो इन्होंने कार के पहिए ही उतार लिए। यानी साफ है कि अगर आपकी गाड़ी सेफ है तो आपकी गाड़ी के पहिए सुरक्षित नहीं हैं। इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है यह घटना सहारनपुर के कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के हकीकत नगर मोहल्ले में हुई है। कार मालिक प्रेम सुखीजा ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के साथ तहरीर देते हुए चोरों की तलाश कराए जाने की मांग की है।

Hindi News / Saharanpur / ठंड में सक्रिय हुए वाहन चोर गिरोह, गाड़ी नहीं ताे पहिए ही कर रहे चाेरी

ट्रेंडिंग वीडियो