scriptUP Police Exam: एक और मुन्ना भाई गिरफ्तार, परीक्षा देने की फीस छह लाख रुपये | UP Police Exam Munna Bhai arrested by Saharanpur police exam fee is 6 lakh | Patrika News
सहारनपुर

UP Police Exam: एक और मुन्ना भाई गिरफ्तार, परीक्षा देने की फीस छह लाख रुपये

UP Police Exam प्रवेश पत्र और आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर दे रहा था परीक्षा

सहारनपुरAug 25, 2024 / 10:03 am

Shivmani Tyagi

UP Police Exam

पकड़ा गया आरोपी पुलिस हिरासत में

( UP Police Exam ) उत्तर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सहारनपुर पुलिस ने एक और मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी दूसरे युवक की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। इसने आधार कार्ड और प्रवेश पत्र पर अपना फोटो लगा रखा था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच छह लाख रुपये में ये डील हुई थी। दोनों एक ही कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं। कोचिंग सेंटर में पढ़ते हुए इनकी आपस में दोस्ती हो गई। बाद में तय हुआ कि एक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देगा। पकड़े गए आरोपी युवक ने अपना नाम आकाश बताया है। पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया है।

इस तरह छह लाख रुपये में हुई डील

कुतुबशेर थाना क्षेत्र के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का सेंटर लगा हुआ है परीक्षा के दूसरे दिन विष्णु नाम का एक युवक परीक्षा दे रहा था लेकिन वास्तव में ये विष्णु नहीं था ये विष्णु का दोस्त आकाश था। आकाश बुलंदशहर का रहने वाला है और जहांगीरपुर में कोचिंग करता है। यहीं पर इसकी मुलाकात विष्णु से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। आकाश ने विष्णु से 50 हजार रुपये उधार ले लिए लेकिन इन पैसों को वह चुका नहीं पा रहा था। बाद में विष्णु और आकाश के बीच डील हुई। तय हुआ कि विष्णु आकाश की परीक्षा देगा। इसके लिए दोनों के बीच छह लाख रुपये में सौदा तय हो गया। इस तरह विष्णु ने आकाश के आधार कार्ड और प्रवेश पत्र पर अपना फोटो लगा लिया और परीक्षा में बैठ गया।

( UP Police Exam ) परीक्षा में बैठ गया था विष्णु उर्फ आकाश

दोनों इस जालसाजी में लगभग कामयाब हो गए थे। विष्णु आकाश बनकर परीक्षा में बैठ गया था और इसने पेपर देना भी शुरू कर दिया था। इसी बीच पुलिस को भनक लग गई और कुतुबशेर थाना पुलिस ( Saharanpur Police ) ने इसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने के बाद विष्णु ने पुलिस को बताया कि वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था। इसीलिए उसे ये सब करना पड़ा। इस मामले में पुलिस अब आकाश को भी तलाश कर रही है। विष्णु के साथ-साथ आकाश को भी गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले जेवी जैन डिग्री कॉलेज में एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। यहां एक युवक जब दरोगा नहीं बन पाया तो उसने दोबारा से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद अपनी उम्र कम दिखाई और सिपाही भर्ती परीक्षा में बैठ गया। पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार कर लिया था। ये दोनों ही आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं। अभी तक सहारनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के प्रयास के दो मामले सामने आए हैं और दोनों के तार बुलंदशहर से जुड़े हैं।

Hindi News / Saharanpur / UP Police Exam: एक और मुन्ना भाई गिरफ्तार, परीक्षा देने की फीस छह लाख रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो