पुरुष अभ्यर्थियों के भी उतरवा लिए गए कड़े परेशानी सिर्फ महिला अभ्यर्थियों को ही नहीं हुई। पुरुष अभ्यर्थियों को भी जूते तक बाहर उतारने पड़ गए। चेकिंग में पर्स, मोबाइल फोन, सोने की चेन, किसी भी तरह के धातु से बनी हुई कोई भी वस्तु और यहां तक कि धागे भी उतरवा दिए गए। इतना ही नहीं उनको बेल्ट तक परीक्षा केंद्र पर उतारनी पड़ गई। चेकिंग करने वाले स्टाफ ने कहा कि धातु से बनी हुई किसी भी तरह की वस्तु जैसे कड़े व गहने आदि को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है। इसी को देखते हुए गहनों को उतरवाया गया है।
प्रवेश पत्र में पता गलत होने की वजह से भटके लोग सहारनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से तीन परीक्षा केंद्र गजल्हेड़ी में हैं। बाकी परीक्षा केंद्र शहर में और आसपास बनाए गए हैं। इनमे से कई परीक्षा केंद्रों का पता एडमिट कार्ड में सही ना होने की वजह से अभ्यर्थियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी।
up police Constable Recruitment 2018: परीक्षा केंद्रों के बाहर महिलाओं से उतरवा लिया ये, पुरुषों की भी पैंट हुई ढीली
एक घंटे हुए बर्बाद उदाहरण के तौर पर सरस्वती विहार परीक्षा केंद्र को लिया जा सकता है। सरस्वती विहार परीक्षा केंद्र के सभी एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है कि यह सेंटर हुंडई शोरूम के सामने है जबकि यह होंडा शोरूम के सामने पड़ता है। आपको बता दें कि सहारनपुर में हुंडई का शोरूम देहरादून रोड पर है और होंडा का शोरूम दिल्ली रोड पर है। इन दोनों के बीच की दूरी 11 से 12 किलोमीटर है। ऐसे में जो अभ्यर्थी हुंडई का शोरूम पढ़कर देहरादून रोड पहुंच गए, उन्हें दोबारा दिल्ली रोड जाना पड़ा। इसमें उनके करीब एक घंटे खराब हो गए।