script‘गोली चलती, बच्चे मर जाते, मेरी बहनों के साथ…’ वोटिंग के बाद क्यों रो पड़े इमरान मसूद | UP Nikay Chunav Imran Masood Emotional after Voting in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

‘गोली चलती, बच्चे मर जाते, मेरी बहनों के साथ…’ वोटिंग के बाद क्यों रो पड़े इमरान मसूद

UP Nikay Chunav: सहारनपुर में इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि पुलिस लोगों पर गोली चलाना चाहती थी।

सहारनपुरMay 05, 2023 / 06:31 pm

Rizwan Pundeer

Imran masood saharanpur

इमरान मसूद ने सहारनपुर में बसपा की 50 हजार वोट से जीत का दावा किया है।

निकाय चुनाव के पहले चरण में सहारनपुर में भी वोटिंग हुई है। सहारनपुर में इमरान मसूद की भाभी खदीजा बसपा कैंडिडेट हैं। जिनके प्रचार की कमान इमरान ने संभाली लेकिन मतदान के दिन वो घर पर ही रहे। जब इस पर उनसे सवाल हुआ तो वो भावुक हो गए।

ये दंगे का नाम देकर लोगों को मारना चाहते थे: इमरान
गुरुवार को मतदान खत्म होने के बाद इमरान मसूद ने एक स्थानीय चैनल के साथ बातचीत में कहा कि मुस्लिमों को वोट डालने से रोकना का हर प्रयास हो किया गया। पुलिस ने दिनभर लाठियां बरसाई, जिसका असर ये हुआ कि उनके 50 हजार वोट कम पड़े।
इमरान से मतदान के दिन बूथों पर ना घूमने पर सवाल हुआ तो इमरान की आंखों में आंसू आ गए। रोते हुए उन्होंने कहा, लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा था, इससे आक्रोश था। अगर मैं निकल जाता तो लोग भड़क उठते। उसके बाद पुलिस गोली चलाती, मेरे बच्चों को मारा जाता। भाजपा और पुलिस के लोग ये चाहते थे, मुझे इसका पता था। मेरे ना निकलने के बावजूद कितने बच्चों के हाथ-पैर तोड़े गए हैं। मेरी बहनों के साथ बदतमीजी हुई है। फिर भी मैं सभी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने वोट दिया।

Hindi News / Saharanpur / ‘गोली चलती, बच्चे मर जाते, मेरी बहनों के साथ…’ वोटिंग के बाद क्यों रो पड़े इमरान मसूद

ट्रेंडिंग वीडियो