चंद्रशेखर से हुआ था दलितों पर सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर बोले रहे थे। तभी उनसे सवाल हुआ कि आप दावा कुछ भी करें लेकिन आपके साथ आपका दलित समाज नहीं दिख रहा है। सवाल होते ही अखिलेश ने कहा कि ये लोग बस खिलाफ सवाल करते हैं और माइक उनसे मुंह के सामने से खींच लिया।
अखिलेश के माइक खींचते ही चंद्रशेखर ने कहा कि नहीं खिलाफ सवाल नहीं है, मैं जवाब दूंगा। ये कहते हुए चंद्रशेखर ने तुरंत ही वापस माइक अखिलेश के हाथों से अपनी ओर खींच लिया।
चंद्रशेखर ने इसके बाद माइक लेकर कहा कि मैं आपके सवाल तो पूरी तरह गलत नहीं कहता। आपकी बात सही हो सकती है क्योंकि कोई भी भरोसा बनने में समय लगता है। अभी कुल 3 साल की राजनीति है। मैं आपसे वादा करता हूं कि जल्दी ही अपने समाज का भरोसा मुझ पर जमेगा।