scriptUP Crime: मां के साथ बारात में आई मासूम की दर्दनाक मौत, तालाब में मिला बच्ची का शव | UP Crime Girl body found in pond in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

UP Crime: मां के साथ बारात में आई मासूम की दर्दनाक मौत, तालाब में मिला बच्ची का शव

UP Crime महिला गांव में अपनी रिश्तेदारी में चली गई इसी दौरान बच्ची मां से अलग हो गई। जब तक मां को पता चला कि बच्ची उसके साथ नहीं है तब तक काफी देर हो चुकी थी।

सहारनपुरOct 29, 2024 / 10:18 am

Shivmani Tyagi

UP Crime

घटना की जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन

UP Crime: सहारनपुर में अपनी मां के साथ बारात में आई एक बच्ची का शव तालाब में तैरता हुआ मिला है। दोपहर के समय यह बच्ची अचानक गायब हो गई थी। रात तक ग्रामीण इसकी तलाश करते रहे लेकिन कोई पता नहीं चला। अगले दिन सुबह इसका शव गांव के ही एक तालाब से मिला। बच्ची के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं लेकिन मौत के कारणों का का पता लगाने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

दोपहर के समय अचानक गायब हो गई थी बच्ची

यह घटना उत्तर प्रदेश की प्रथम बेहट क्षेत्र के गांव रेहडी मलकपुर की है। यहां एक बच्ची अपनी मां के साथ बारात में आई थी। एसपी देहात सागर जैन के अनुसार बारात में आई महिला गांव में अपनी एक रिश्तेदारी में गई थी। इसी दौरान उसे आभास हुआ कि उसकी बेटी साथ नहीं है। तलाश की गई तो बेटी का कोई पता नहीं चला। कुछ ही देर में यह बात पूरे गांव में फैल गई। गांव के सभी लोग बच्ची की तलाश करने लगे।
यह भी पढ़ें

महंगे शौक के लिए स्नेचिंग करने वाले युवक गिरफ्तार, अब गैंगस्टर लगाएगी पुलिस

तालाब में तैरता हुआ मिला बच्ची का शव

रात करीब आठ बजे तक भी जब इसका कोई पता नहीं चल सका तो पुलिस को खबर की गई। पुलिस ने भी छानबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। अगले दिन बच्ची का शव गांव के पास ही एक तालाब में तैरता हुआ मिला। यह बच्ची जिस घर से गायब हुई थी तालाब उसके आसपास ही बताया जा रहा है। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि, पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

Hindi News / Saharanpur / UP Crime: मां के साथ बारात में आई मासूम की दर्दनाक मौत, तालाब में मिला बच्ची का शव

ट्रेंडिंग वीडियो