याेगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार आज सहारनपुर के नानाैता में चुनावी सभा काे संबाेधित करत रहे थे। करीब 15 मिनट के अपने संबाेधन में सीएम ने भारतीय जनता पार्टी के पिछले वर्षों के कार्य और विभिन्न याेजनाओं का बखान करते हुए मुख्य रूप से कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून लाए जाने काे देश वासियों और आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए एतिहासिक कदम बताया।
किसानों काे लुभाते हुए सीएम (Yogi Adityanath) ने कहा कि अगला पेराई सत्र जल्द शरु हाेगा और किसानों काे अब समय से अपना भुगतना हाेगा। किसानों के हित में खांडसारी लाईसेंस फ्री कर दिया गया है और गन्ने से एथेनॉल बनाए जाने की ओर तेज कदम बढ़ रहे हैं। नाैजवानों काे लुभाते हुए राेजगार की बात कही ताे व्यापारियाें काे सुरक्षा का भराेसा दिलाया। इतना ही नहीं आम आदमी काे रिझाने के लिए सीएम ने साफ कह दिया कि प्रदेश में सरकार सुरक्षा सभी काे देगी लेकिन किसी काे भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
सीएम (BJP MP Yogi Adityanath) ने कहा कि यदि काेई ऐसा करता है ताे उसके खिलाफ सरकार सख्त हैं और प्रदेश में गुंडे बदमाशों के लिए सिर्फ दाे ही जगह शेष बची हैं पहली जेल और दूसरी यमराज का घर। मुख्यमंत्री करीब साढ़े पाेने चार बजे चुनावी सभा में पहुंचे थे और सभा काे संबाेधित करने के बाद वह सीधे वापस लाैट गए।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..