इसी तरह से देहरादून हाईवे के लिए हरोड़ा टोल टैक्स पर अब कार के लिए 45 रुपये देने होंगे। छोटे वाहनों के लिए 60 रुपये टोल टैक्स अभी तक लग रहा था जो अब 70 रुपये देना होगा जबकि बस और ट्रक के लिए यहां 140 रुपये के स्थान पर 150 रुपये देने होंगे।
इसी तरह से रोहाना टोल टैक्स पर अब कार के लिए 155 रुपये देने होंगे। अभी तक यहां कार के लिए 140 रुपये लगते थे लेकिन अब 10 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। अब 155 रुपये देने होंगे हल्के कमर्शियल वाहन के लिए मिनी बस के लिए 235 और ट्रक व बस के लिए 460 रुपये टोल टैक्स वसूला जाएगा। एक अप्रैल से सभी टोल टैक्स पर यह वृद्धि होगी इससे सफर महंगा होगा।