scriptरेलयात्री कृप्या धान दें, रविवार आज ये कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, रेलवे ट्रैक की हाेनी है मरम्मत | train passenger attention please these train not coming today | Patrika News
सहारनपुर

रेलयात्री कृप्या धान दें, रविवार आज ये कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, रेलवे ट्रैक की हाेनी है मरम्मत

रेल पटरी पर मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने कुछ पैसेंजर ट्रेनाें काे रद्द कर दिया है जबकि अन्य कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चलेंगी

सहारनपुरOct 07, 2018 / 04:42 am

shivmani tyagi

kota news

Train

सहारनपुर।

ट्रेन से सफर करते हैं ताे यह खबर आपके लिए ही है। रविवार आज 7 अक्टूबर 2018 काे सहारनपुर व अंबाला के बीच रेलवे ट्रैक के मरम्मत कार्य की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने इस मरम्मत कार्य के चलते दाे पैसेंजर ट्रेनाें काे रद्द कर दिया गया है जबकि अन्य कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से लेट चलेंगी। इससे ट्रेन यात्रियाें काे परेशानी उठानी पड़ सकती है। आपकाे अधिक परेशानी ना हाे इसलिए पहले ही हम आपकाे बता रहे हैं कि रविवार आज रेलवे ने काैन-काैन सी ट्रेनाें काे रद्द कर दिया है आैर अंबाला-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर हाेने वाले इस मरम्मत कार्य की वजह से काैन-काैन सी ट्रेनें प्रभावित हाेने वाली हैं।
इस वजह से प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

रेलवे के अंबाला डिवीजन के सीनियर DCM प्रवीण गॉड दि्वेदी के मुताबिक रविवार काे सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास हिंडन केबिन पर दाेपहर 1 बजकर 15 मिनट से शाम 4 बजकर 45 मिनट तक मरम्मत कार्य हाेना है जिससे ट्रेनाें का का संचालन प्रभावित हाेगा इसी तरह से अंबाला-सहारनपुर डाऊन रेलवे ट्रैक पर सुबह 11 बजकर 55 मिनट से शाम 3 बजकर 55 मिनट तक मरम्मत कार्य हाेना है। इसी तरह से अंबाला रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे शाम 3 बजे तक आैर लुधियाना अंबाला डाऊन रेलवे ट्रैक पर भी सुबह 11 बजकर 10 मिनट से शाम दाे बजकर 40 मिनट तक मरम्मत सुधार कार्य हाेना है। इन्ही सुधार आैर मरम्मत कार्याें की वजह से दिल्ली की आेर, सहारनपुर की आेर, देहरादून की आेर, हरिद्वार की आेर, अंबाला की आेरव पठानकाेट की आेर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित हाेंगी।
ये ट्रेनें हाेंगी प्रभावित

इन मरम्मत कार्याें की वजह से पैसेंजर ट्रेन संख्या 64502 अंबाला से सहारनपुर के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह से पैसेंजर ट्रेन संख्या 64513 देहरादून सहारनपुर पैसेंजर काे लक्सर आैर सहारनपुर के बीच रद्द कर दिया गया है, यानि यह ट्रेन सिर्फ लक्सर तक ही चलेगी। इनके अलावा ट्रेन संख्या 22552 अंबाला दरभंगा एक्सप्रेस अंबाला स्टेशन से करीब ढाई घंटे लेट रवाना हाेगी। इसी तरह से अन्य ट्रेन 12920 कटरा इंदाैर एक्सप्रेस 35 मिनट, ट्रेन संख्या 14674 अमृत जयनगर एक्सप्रेस दस मिनट लेट रहेगी।
इन ट्रेनाें के रूट में किया गया है बदलाव

रेलवे ने रविवार के लिए ही ट्रेन संख्या 22430 पठानकाेट दिल्ली एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12380 अमृतसर सियालदह एक्सप्रेस आैर ट्रेन संख्या 22552 जालंधर दरभंगा एक्सप्रेस के रूट में भी परिवर्तन किया है। इस जानकारी आैर ट्रेनाें के संचालन में यात्रियाें काे सुविधाआें काे देखते हुए कुछ अन्य बदलाव भी किए जा सकते हैं। इसलिए अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं ताे रेलवे के नेशनल इंक्वायारी नंबर 139 पर कॉल करके या फिर नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम ntes से ट्रेनाें के बारे में जानकारी कर सकते हैं। आप Train Live status, Live Station, Train live, Station live आदि कीवर्ड्स का इस्तेमाल अपने स्मार्ट फाेन से करके भी ट्रेनाें के बारे में बारे अपडेट्स ले सकते हैं।

Hindi News / Saharanpur / रेलयात्री कृप्या धान दें, रविवार आज ये कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, रेलवे ट्रैक की हाेनी है मरम्मत

ट्रेंडिंग वीडियो