कलयुगी पिता ने पार की सारी हदें, पहले नवविवाहिता बेटी की शादी तुड़वाई फिर किया ऐसा काम कि पहुंच गई थाने
देवबंद. एक कलयुगी पिता का खौफनाक चेहरा उस समय सामने आया जब पैसों की खातिर उसने अपनी नवविवाहिता बेटी का उसके पति से तलाक करा दिया। इतना ही नहीं तलाक के बाद मेहर की राशि भी अपने पास ही रख ली और बेटी की एक बुजुर्ग से शादी कराने लगा। जब पिता की इस करतूत को बेटी को पता चला तो जैसे उसके पैरों तले जमीन ही न रही। पीडि़ता के विरोध करने पर पिता ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है। अब पीड़िता इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। पीड़िता ने अपने पिता और उसके कुछ दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई के लिए देवबंद कोतवाली में तहरीर दी है।
दरअसल, मामला देवबंद कोतवाली क्षेत्र के एक मौहल्ले का है। जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली एक युवती की शादी करीब 6 माह पहले ही हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन पैसों के लालच में कलयुगी पिता से अपनी बेटी की खुशी बर्दाश्त नहीं हुई। आरोप है कि पिता ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बेटी का उसके पति से तीन तलाक करा दिया और तलाक के बाद मिली मेहर की 75 हजार रुपये की राशि भी अपने पास ही रख ली और बेटी से छुटकारा पाने और पैसों की खातिर कलयुगी पिता उसकी शादी एक बुजुर्ग से करने की तैयारी करने लगा। जब बेटी को अपने पिता के नापाक इरादों की भनक लगी तो उसने बुजुर्ग से निकाह का विरोध किया। इस पर कलयुगी पिता ने बेटी को घर से बाहर निकाल दिया और दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया।
पैसों की खातिर उजाड़ दिया बसा-बसाया घर पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता ने दोस्तों के साथ मिलकर पैसों की खातिर उसका बसा-बसाया घर उजाड़ दिया है और उसे पैसों के लिए ही किसी बुजुर्ग को बेचने की साजिश रच रहा है। तलाक और पिता द्वारा घर से निकाले जाने के बाद वह बेघर हो चुकी है। इसलिए वह हर तरफ से थक-हारकर कोतवाली पहुंची और अपने पिता व उसके दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी है, लेकिन आरोपी पिता उस पर तहरीर वापस लेने का दबाव बना रहा है।