अभियान काे सफल बनाने के लिए सहारनपुर कमिश्नर एवी राजमौलि ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं की समस्याओं का इस अवधि में त्वरित समाधान किया जाए। महिलाओं की समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए इसके लिए पीड़ित महिला से जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी स्वयं फीडबैक लेंगे और जानेंगे कि महिला की समस्या का समधाना ठीक से हुआ या नहीं।
इस दौरान महिलाओं की शिकायत निस्तारण की फर्जी आंकड़ेबाजी करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर दण्ड़ित किया जाए। रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत लम्बित आवेदन पत्रों को तीन दिन के भीतर निस्तारित किये जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए की यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान विद्यालयों एवं पुलिस थानों में महिला शौचालयों का निरीक्षण अवश्य करें। जिन पुलिस थानों में महिला शौचालय नहीं है वहां विभागीय समन्वय स्थापित कर शौचालयों का निर्माण कराया जाए।