उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी वर्ग सुख चैन से नहीं है। हर व्यक्ति परेशान है, इसलिए सबको भ्रष्टाचार के खिलाफ मिलकर हल्ला बोलना है। महापंचायत में लगभग 3 दर्जन गांव के लोग मौजूद रहे तथा सभी ने एक सुर में कार्तिकेय राणा के समर्थन में संघर्ष करने और अगर जेल जाना पड़ा तो सभी ने कार्तिक राणा के साथ जेल जाने का आह्वान किया। इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार, सीओ चोव सिंह, तहसीलदार आशुतोष कुमार, कोतवाल यज्ञ दत्त शर्मा आदि ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया।