scriptसपा के युवा नेता कार्तिकेय राणा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ महापंचायत कर खोला मोर्चा | Samajwadi party leader kartike Rana protest against corruption | Patrika News
सहारनपुर

सपा के युवा नेता कार्तिकेय राणा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ महापंचायत कर खोला मोर्चा

कार्तिकेय ने महापंचायत में किया भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने का आव्हान
राणा के खिलाफ डीएम ने sc-st एक्ट के तहत दर्ज करा रखा है मुकदमा

सहारनपुरDec 08, 2019 / 06:34 pm

Iftekhar

protest.png

 

देवबंद. सहारनपुर जिले में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह राणा के पुत्र कार्तिकेय राणा ने कार्तिकेय राणा यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में महापंचायत का आयोजन कर भ्रष्टाचारियों पर हल्ला बोल की शुरुआत का ऐलान कर दिया। गांव भायला में पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह राणा की प्रतिमा के नजदीक कार्तिकेय राणा यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में आयोजित महापंचायत में कार्तिकेय राणा ने कहा कि प्रदेश में तानाशाह सरकार चल रही है। किसी भी व्यक्ति का कोई काम नहीं हो रहा है । जिले में अफसरशाही का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि अगर परेशानियों से बचना है तो एक की ताकत एक बनो। एक और एक ग्यारह बनो । उन्होंने कहां कि मेरे खिलाफ खिलाफ डीएम ने sc-st एक्ट के तहत फर्जी मुकदमा कायम कराया है, लेकिन वह मुकदमे से नहीं डरते और अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे। किसी भी हालत में असहाय गरीब लोगों की मदद करना नहीं छोड़ेंगे। जेल जाना पड़ा तो जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी वर्ग सुख चैन से नहीं है। हर व्यक्ति परेशान है, इसलिए सबको भ्रष्टाचार के खिलाफ मिलकर हल्ला बोलना है। महापंचायत में लगभग 3 दर्जन गांव के लोग मौजूद रहे तथा सभी ने एक सुर में कार्तिकेय राणा के समर्थन में संघर्ष करने और अगर जेल जाना पड़ा तो सभी ने कार्तिक राणा के साथ जेल जाने का आह्वान किया। इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार, सीओ चोव सिंह, तहसीलदार आशुतोष कुमार, कोतवाल यज्ञ दत्त शर्मा आदि ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया।

Hindi News / Saharanpur / सपा के युवा नेता कार्तिकेय राणा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ महापंचायत कर खोला मोर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो