scriptनकली नोट बनाने की मशीन के साथ 4 गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक की Fake Currency बरामद | Saharanpur police arrested for accused with fake currency | Patrika News
सहारनपुर

नकली नोट बनाने की मशीन के साथ 4 गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक की Fake Currency बरामद

सहारनपुर के ही रहने वाले हैं पकड़े गए चारों युवक
चोरी के फोन का मदरबोर्ड बदल कर बेचते थे नया बताकर
सहारनपुर में ही बनाये जा रहे थे नकली नोट
1 लाख 7 हजार की Fake Currency बरामद

सहारनपुरJul 30, 2019 / 08:24 pm

shivmani tyagi

Fake Currency

saharanpur

सहारनपुर। पुलिस ने नकली नोट बनाने की मशीन के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ₹1 लाख 7 हजार से अधिक कीमत के नक़ली नोट बरामद हुए हैं। पकड़े गए चारों युवक सहारनपुर के ही रहने वाले हैं। नकली नोट बनाने के अलावा यह मिलकर चोरी के फोन का मदरबोर्ड बदलकर उसे नए फोन के रूप में बेचा करते थे। पकड़े गए चारों युवकाें से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पकड़े गए चारों युवकों के नाम अहतेशाम पुत्र मुस्तकीम निवासी अहमदनगर खाता खेड़ी, शोएब पुत्र सलीम निवासी शिव धाम कॉलोनी कलसिया रोड थाना मंडी, संदीप पुत्र अशोक अरोड़ा निवासी गोपाल मंदिर के पास नुमाइश कैंप और गुरदीप पुत्र अशोक अरोड़ा निवासी गोपाल मंदिर के पास नुमाइश कैंप बताए हैं।
इनके कब्जे से 34 मोबाइल फोन ₹107600 के नकली नाेट ( fake currency ) एक प्रिंटर-स्कैनर एक लैपटॉप चार पेपर और 8 अधूरे नोट बरामद हुए हैं। एसपी सिटी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त एहतेशाम संदीप व गुरदीप चोरी किए हुए मोबाइल फोन का मदरबोर्ड बदलकर उसका IMEI नंबर चेंज कर देते थे। फिर चोरी के मोबाइल को नया मोबाइल बताकर बेच देते थे। इनकी सिटी प्लाजा में एक मोबाइल शॉप थी और यहीं पर चोरी के मोबाइल नए बता कर बेचे जाते थे। अभियुक्त संदीप व गुरदीप नक़ली नोटों का कारोबार करते थे। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के व्यक्ति हैं लेकिन अभी तक इनके विरुद्ध कोई आपराधिक इतिहास पुलिस को नहीं मिला है पुलिस अभी से विस्तृत पूछताछ कर रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Saharanpur / नकली नोट बनाने की मशीन के साथ 4 गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक की Fake Currency बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो