एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पकड़े गए चारों युवकों के नाम अहतेशाम पुत्र मुस्तकीम निवासी अहमदनगर खाता खेड़ी, शोएब पुत्र सलीम निवासी शिव धाम कॉलोनी कलसिया रोड थाना मंडी, संदीप पुत्र अशोक अरोड़ा निवासी गोपाल मंदिर के पास नुमाइश कैंप और गुरदीप पुत्र अशोक अरोड़ा निवासी गोपाल मंदिर के पास नुमाइश कैंप बताए हैं।
इनके कब्जे से 34 मोबाइल फोन ₹107600 के नकली नाेट (
fake currency ) एक प्रिंटर-स्कैनर एक लैपटॉप चार पेपर और 8 अधूरे नोट बरामद हुए हैं। एसपी सिटी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त एहतेशाम संदीप व गुरदीप चोरी किए हुए मोबाइल फोन का मदरबोर्ड बदलकर उसका IMEI नंबर चेंज कर देते थे। फिर चोरी के मोबाइल को नया मोबाइल बताकर बेच देते थे। इनकी सिटी प्लाजा में एक मोबाइल शॉप थी और यहीं पर चोरी के मोबाइल नए बता कर बेचे जाते थे। अभियुक्त संदीप व गुरदीप नक़ली नोटों का कारोबार करते थे। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के व्यक्ति हैं लेकिन अभी तक इनके विरुद्ध कोई आपराधिक इतिहास पुलिस को नहीं मिला है पुलिस अभी से विस्तृत पूछताछ कर रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..