scriptसहारनपुर पुलिस ने किया अंतर्राज्जीय बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश महिला समेत छह गिरफ्तार, जानिए कैसे बेचते थे बच्चा | saharanpur police aressted six child kidnaers | Patrika News
सहारनपुर

सहारनपुर पुलिस ने किया अंतर्राज्जीय बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश महिला समेत छह गिरफ्तार, जानिए कैसे बेचते थे बच्चा

इस बच्चा गिराेह में एक जनप्रतिनिधि के शामिल हाेने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने जनप्रतिनिधि के नाम का खुलासा नहीं किया है।

सहारनपुरJul 28, 2018 / 04:32 pm

shivmani tyagi

saharanpur news

sp city

सहारनपुर।

पुलिस ने एक ऐसे बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो मासूम बच्चाें काे चोरी करने के बाद उन्हें 6 से 9 लाख रुपये में बेच देता है। यह गैंग पिछले एक महीने में दाे बच्चों को चोरी कर चुका है, और अब तीसरी वारदात करने जा रहा था। इससे पहले कि एक और बच्चा चोरी होता पुलिस ने इस गिराेह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सदस्यों में एक महिला भी शामिल है। अभी इस गैंग के दो लोग फरार हैं जिन्हें इस पूरे गिरोह का मुखिया बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः सहारनपुर में मकान की छत गिरी, मलबे मे एक ही परिवार के 11 लाेग दबें, बच्ची समेत तीन की माैत

एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि इन्हें बेहद कम उम्र के बच्चों की तलाश रहती है। इसी गैंग ने सहारनपुर के जनता रोड से एक बच्चे को गोद से ही छीन लिया था। तीन दिन बाद इस बच्चे को गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में झाड़ियों के पास फेंक कर फरार हो गए थे। अब पता चला है कि वह बच्चा डेढ़ साल का होने की वजह से सौदा नहीं हो पाया था और जिस दंपति को बच्चा चाहिए था उन्होंने 0 से 6 महीने के बच्चे की मांग की थी, क्योंकि यह बच्चा डेढ़ साल का था बातें समझने लगा था इसलिए यह बच्चा दंपति ने नहीं खरीदा और इस बच्चे को 3 दिन अपने पास रखने के बाद गैंग के सदस्य झाड़ियों में फेंक कर चले गए थे। पुलिस ने यह बच्चा तो बरामद कर लिया था लेकिन अब यह गिरोह एक और वारदात को अंजाम देने की कोशिश में था और सहारनपुर से ही 0 से 6 महीने की उम्र के बच्चे की तलाश की जा रही थी। बच्चा चोरी करने की पूरी योजना बना ली गई थी इससे पहले कि यह लोग दूसरी वारदात को अंजाम देते पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंःसहारनपुर में मकान गिरा, मां-बाप आैर बच्चाें समेत छह की माैत, परिवार का एक बच्चा जिंदा बचा

गैंग की महिला सदस्य पहले भी जा चुकी है जेल

इस गैंग की महिला सदस्य सुनीता वर्ष 2016 में भी जेल जा चुकी है। उस दाैरान इसे कोतवाली सदर बाजार पुलिस में बच्चा चोरी करने के मामले में ही जेल भेजा था। जेल से छूटने के बाद भी सुनीता ने अपना काम जारी रखा और एक बार फिर से उसने बच्चा चोरी का काम शुरू कर दिया। धीरे-धीरे यह पूरा गैंग बन गया। अभी तक की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह गैंग दाे बच्चों को चोरी कर चुका है। इनमें से एक बच्चा सहारनपुर से दूसरा पानीपत से चोरी किया गया था। दाेनाें बच्चे बरामद हाे जाने के बाद अब तीसरे बच्चे काे चाेरी करने की याेजना बनाई जा रही थी। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

आप भी अपने बच्चों के प्रति रहे सावधान

इस बच्चा चोर गिरोह के पकड़े जाने के बाद यह बात साफ हाे गई है कि शहर और गांव क्षेत्र में सभी को अपने बच्चों के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। बच्चों की सुरक्षा के प्रति गंभीर रहने की आवश्यकता है । इस गिरोह के सदस्यों ने बताया कि इनका कोई टारगेट नहीं होता था। यह सुबह स्कूटी लेकर निकलते थे और शाम तक घूमते रहते थे। जहां भी कोई अकेला बच्चा इन्हें मिल जाता उसी को यह उठा लेते थे। ऐसे में आपको यह ध्यान रखना है कि अपने बच्चों की सुरक्षा आपको करनी होगी और छोटे बच्चों को घर के बाहर या आस-पास अकेला नहीं छोड़ना है।
ये हैं पकड़े गए अभियुक्त

किरण दास पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम खेड़ा थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर

रियासत पुत्र युसूफ निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह सहारनपुर

मोहित उर्फ अमित पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम नगली साधारण थाना दौराला, मेरठ
सुशील पुत्र महेंद्र सिंह निवासी करौली थाना भगवानपुर हरिद्वार

उम्मेद पुत्र शकूर निवासी सरूरपुर, बागपत

सुनीता उर्फ सरिता पत्नी सुरेंद्र सिंघल निवासी मोर गंज थाना कोतवाली नगर सहारनपुर

गैंग के सदस्यों से यह हुआ बरामद
एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल । एक अवैध तमंचा 315 बोर। एक अदा अवैध तमंचा । पॉइंट .32 बोर एक अवैध तमंचा। 12 बोर और दो चाकू

गिरफ्तार करने वाली टीम
कोतवाली देहात थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी।

उप निरीक्षक जर्रार हुसैन प्रभारी स्वाट टीम, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह थाना कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक सुशील शर्मा थाना कोतवाली देहात, कॉन्स्टेबल गौरव राणा थाना कोतवाली देहात, कॉन्स्टेबल ओमसिंह थाना कोतवाली देहात, कॉन्स्टेबल रेणुका मलिक थाना कोतवाली देहात, कॉन्स्टेबल प्रभात स्वाट टीम , कॉन्स्टेबल कमल कोशिक स्वाट टीम, कॉन्स्टेबल अभिषेक स्वाट टीम, कॉन्स्टेबल सोहेल खान स्वाट टीम, कॉन्स्टेबल मोहित स्वाट टीम, कॉन्स्टेबल नेत्रपाल स्वाट टीम, कॉन्स्टेबल कुणाल मलिक स्वाट टीम, कॉन्स्टेबल संजीव स्वाट टीम और कॉन्स्टेबल शाहनवाज स्वाट टीम। सहारनपुर एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने इस गुड वर्क पर पूरी पुलिस टीम को ₹25000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर पुलिस ने किया अंतर्राज्जीय बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश महिला समेत छह गिरफ्तार, जानिए कैसे बेचते थे बच्चा

ट्रेंडिंग वीडियो