आनन फानन में बनाई गई सड़कें
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का प्रोग्राम पहुंचने के बाद अफसरों ने उन सभी रास्तों को आनन-फानन में बनवाया जहां से राज्यपाल का काफिला निकलना था। शहर के अंदर भी अतिक्रमण हटवाया गया है। बुलडोजर चलवा कर रास्तों को साफ कराया गया और सर्किट हाउस से लेकर शाकंभरी देवी तक और सहारनपुर से लेकर शामली तक सभी रास्तों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान वो रास्ते भी साफ हो गए जहां से राज्यपाल को जाना था लेकिन बाद में वो गई नहीं लेकिन लोगों ने धन्यवाद किया कि कम से कम राज्यपाल का पोग्राम आने से उनके मोहल्ले की सड़कें तो बनी।