scriptExclusive: लॉकडाउन में दुर्घटनाओं पर लगी ब्रेक ताे मोर्चरी में शव उठाने वाले युवक ने जिलाधिकारी से मांगा सब्जी बेचने का पास | Road accidents not happening in lockdown, people dying less | Patrika News
सहारनपुर

Exclusive: लॉकडाउन में दुर्घटनाओं पर लगी ब्रेक ताे मोर्चरी में शव उठाने वाले युवक ने जिलाधिकारी से मांगा सब्जी बेचने का पास

Highlights

लॉक डाउन में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ शून्य पर आ गया है। ऐसे में माेर्चरी में शव उठाने वाले युवक ने डीएम से गुहार लगाई है कि अब उसके पास काम नहीं रहा इसलिए उसे सब्जी बेचने का पास दिया जाए।

सहारनपुरApr 27, 2020 / 07:52 pm

shivmani tyagi

lockdown.jpg

saharanpur lockdown

सहारनपुर। कोरोना संकट ( Corona virus ) के खतरे के बीच यह खबर आपको हैरान कर देगी। सहारनपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव उठाने का काम करने वाले युवक ने जिलाधिकारी ( DM Saharanpur ) से सब्जी बेचने का पास मांगा है। युवक ने कहा है कि लॉक डाउन के बाद से सड़क दुर्घटनाएं लगभग शून्य हाे गई हैं। ऐसे में उसके पास काेई काम नहीं है इसलिए उसे लॉक डाउन खुलने तक सब्जी बेचने का पास दिया जाए।
यह भी पढ़ें

Exclusive: लॉकडाउन में बगैर मास्क घूम रहे बाप-बेटी काे SSP ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ तो बेटी बाेली ‘थैंक्यू अंकल’

जनकपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाला शमसुद्दीन जब इस इस प्रार्थना पत्र के साथ जिलाधिकारी के समक्ष पेश हुआ ताे इसकी बात सुनकर जिलाधिकारी भी हैरान रह गए। युवक ने कहा कि, वह जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव उठाने का काम करता है। इस काम के बदले उसे कुछ पैसे मिल जाते हैं और इसी से उसका घर चलता है। शमसुद्दीन ने यह भी बताया कि उसकी एक बेटी है और उसके पास इनकम का काेई और दूसरा साधन नहीं है। जब से दुर्घटनाएं बंद हुई हैं तब से अस्पताल में शव उठाने का काम भी लगभग बंद है।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर: शहर के बीच पीपल के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, पेड़ के नीचे बैठी गाय की माैत

युवक की बात सुनकर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि एक्सीडेंट नहीं हाे रहे यह ताे अच्छी बात है। इस पर युवक ने कहा कि वह भी नहीं चाहता कि एक्सीडेंट हाें इसलिए वह सब्जी बेचने की अऩुमति मांग रहा है। युवक के इस आग्रह पर जिलाधिकारी ने कहा कि उसे सब्जी बेचने का पास ताे नहीं मिल सकता क्याेंकि पहले जाे पास दिए गए हैं उन्हे ही निरस्त किया जा रहा है। ऐसे में उसके घर पर राशन भिजवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

खुलासा: हार्ट अटैक से हुई थी क्वारंटॉइन सेंटर में ड्यूटी करने वाली एनएनम की माैत !

जिलाधिकारी इस युवक की बात सुन ही रहे थे कि वहां मेयर संजीव वालिया भी पहुंच गए। इस पर मेयर ने भी युवक काे कहा कि दुर्घटनाएं कम हाेना अच्छी बात है। ऐसे में उसके परिवार का पूरा ध्यान रखा जाएगा और उसके घर पर सुबह शाम निगम की टीम खाना भिजवाएगी।
यह भी पढ़ें

बहन से हुई छेड़छाड़ तो आरोपी के पास पहुंच गए दो भाई, फिर दिखा खौफनाक मंजर

OMG ताे सहारनपुर में हर दिन मरते थे 5 से 6 लाेग
शमसुद्दीन ने इस दाैरान बताया कि, सामान्य दिनों में सहारनपुर में रोजाना पांच से छह शव जिला अस्पताल में पहुंचते थे। जब से लोग डाउन हुआ है तब से दिन में एक व्यक्ति का शव भी मोर्चरी में नहीं आता। ऐसे में कोरोना वायरस के बाद लगाए गए लॉक डाउन का एक दूसरा पहलू यह भी सामने आया है। एक और जहां लाेग कोरोना के डर से दहशत में हैं वहीं दूसरी ओर यह बात भी साफ हाे गई है कि लॉक डाउन ने देश में हजारों लाेगाें की जान बचा दी है।

Hindi News / Saharanpur / Exclusive: लॉकडाउन में दुर्घटनाओं पर लगी ब्रेक ताे मोर्चरी में शव उठाने वाले युवक ने जिलाधिकारी से मांगा सब्जी बेचने का पास

ट्रेंडिंग वीडियो