एंबुलेंस कर्मियों ने कोरोना हॉटस्पॉट इलाके से जिस तरह से राेगी काे बैठाने से इंकार किया इससे लोगों में गुस्सा है। इस घटना की शिकायत क्षेत्रीय पार्षद ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढी ने कहा है कि अगर इस तरह की घटना हुई है तो पूरे मामले में जांच कराई जाएगी फिलहाल उनके संज्ञान में मामला नहीं है।
घटना शनिवार रात की है अचानक हॉटस्पॉट इलाके में एक व्यक्ति के पेट में दर्द की शिकायत हुई। इस पर पत्नी ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया और एंबुलेंस युवक काे लेने के लिए चल दी। जब मोहल्ले में जाकर एंबुलेंस चालक ने हॉटस्पॉट इलाके से पीड़ित रोगी को अपनी एंबुलेंस में बैठाने से ही इनकार कर दिया क्षेत्रीय पार्षद हाजी गुलशेर ने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की यह बड़ी चूक है और हॉटस्पॉट इलाके से इस तरह पीड़ित रोगी को ना ले जाना हॉटस्पॉट इलाकों में रह रहे लोगों के अधिकारों का हनन भी है।