scriptघर के बाहर से वापस हो गई एंबुलेंस रातभर तड़पता रहा व्यक्ति | Refused to place the sick in an ambulance from the hot spot area | Patrika News
सहारनपुर

घर के बाहर से वापस हो गई एंबुलेंस रातभर तड़पता रहा व्यक्ति

Highlights

आधी रात काे पेट में दर्द हाेने पर एम्बुलेंस काे कॉल किया गया रात में एम्बुलेंस पहुंची लेकिन चालक ने पीड़ित को बैठाने से इंकार कर दिया।

सहारनपुरApr 27, 2020 / 10:36 pm

shivmani tyagi

सहारनपुर। आधी रात को एक व्यक्ति के पेट में अचानक दर्द हुआ तो उसकी पत्नी ने 108 नंबर पर कॉल कर दी। इस सूचना पर तुरंत जिला अस्पताल से एक एंबुलेंस व्यक्ति के घर की ओर रवाना भी हुई लेकिन घर के पास पहुंचकर एंबुलेंस चालक ने पीड़ित काे एम्बुलेंस में बैठाने से ही इंकार कर दिया। दरअसल, युवक का घर हॉटस्पॉट एरिया में था। यह देखकर चालक ने एंबुलेंस को वापस मोड़ लिया।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन के दौरान यूपी के इस जिले में बढ़ गई गोतस्करी, रासुका लगाने की उठी मांग



एंबुलेंस कर्मियों ने कोरोना हॉटस्पॉट इलाके से जिस तरह से राेगी काे बैठाने से इंकार किया इससे लोगों में गुस्सा है। इस घटना की शिकायत क्षेत्रीय पार्षद ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढी ने कहा है कि अगर इस तरह की घटना हुई है तो पूरे मामले में जांच कराई जाएगी फिलहाल उनके संज्ञान में मामला नहीं है।

यह भी पढ़ें

Exclusive: लॉकडाउन में दुर्घटनाओं पर लगी ब्रेक ताे मोर्चरी में शव उठाने वाले युवक ने जिलाधिकारी से मांगा सब्जी बेचने का पास

घटना शनिवार रात की है अचानक हॉटस्पॉट इलाके में एक व्यक्ति के पेट में दर्द की शिकायत हुई। इस पर पत्नी ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया और एंबुलेंस युवक काे लेने के लिए चल दी। जब मोहल्ले में जाकर एंबुलेंस चालक ने हॉटस्पॉट इलाके से पीड़ित रोगी को अपनी एंबुलेंस में बैठाने से ही इनकार कर दिया क्षेत्रीय पार्षद हाजी गुलशेर ने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की यह बड़ी चूक है और हॉटस्पॉट इलाके से इस तरह पीड़ित रोगी को ना ले जाना हॉटस्पॉट इलाकों में रह रहे लोगों के अधिकारों का हनन भी है।

Hindi News / Saharanpur / घर के बाहर से वापस हो गई एंबुलेंस रातभर तड़पता रहा व्यक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो