scriptवीडियो वायरल करने की धमकी देकर 11वी की छात्रा से करता था रेप, अब हुआ खुलासा | Rape of 11th student in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 11वी की छात्रा से करता था रेप, अब हुआ खुलासा

Highlights

छात्रा के गर्भवती हाेने पर खुला मामला
छात्रा बाेली वीडियो वायरल ना हाे इसलिए चुप रही
सहारनपुर के बेहट थाना पुलिस ने दर्ज की रिपाेर्ट

सहारनपुरJan 05, 2020 / 02:09 pm

shivmani tyagi

थुुडियालूर दुष्कर्म व हत्या की जांच महिला अधिकारी को

थुुडियालूर दुष्कर्म व हत्या की जांच महिला अधिकारी को

सहारनपुर। Saharanpur वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर सहारनपुर में 11वी कक्षा की छात्रा से कई दिनों तक रेप किए जाने की घटना सामने आई है। अब छात्रा के गर्भवती हाेने पर मामला खुला ताे छात्रा ने चुप्पी ताेड़ी और बताया कि वह वीडियो वायरल हाेने के डर से चुप थी।
यह भी पढ़ें

संबित पात्रा के ट्वीट पर माविया अली का पलटवार बाेले मुस्लिम लीग के मित्र हैं संबित, देखें वीडियो

मामला सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र का है। छात्रा ने बताया कि उसी के गांव के रहने वाले युवक शुभम ने अपने दाेस्त के साथ मिलकर उसकी नहाते वक्त वीडियो बना ली थी। आराेपाें के अनुसार बाद में इसी वीडियो काे वायरल ( viral video ) करने की धमकी देकर उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर लगातार कई दिनाें तक उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें

ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंसे बच्चे को आरपीएफ कर्मी ने जान पर खेलकर बचाया, देखें वीडियो

जब छात्रा गर्भवती हाे गई ताे परिवार वालाें काे इस घटना का पता चला। बेटी के गर्भवती हाेने की घटना से परिवार वालाें के पैरों तले से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में परिवार के लाेग काेतवाली पहुंचे और पुलिस काे पूरी घटना बताई। अब काेतवाली बेहट पुलिस ने मामला दर्ज कर आराेपी की तलाश शुरु कर दी है।

Hindi News / Saharanpur / वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 11वी की छात्रा से करता था रेप, अब हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो