प्रथम चरण के चुनाव के बाद सामने आए नेताओं के बयान
प्रथम चरण का मतदान संपूर्ण होने के बाद नेताओं के बयान भी सामने आए हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भाजपा का शो पहले दिन ही फ्लॉफ हो गया। भाजपाइयों की अदाकारी जनता को पसंद नहीं आई। घिसे-पिटे डायलॉग ही भाजपा की खिड़की से आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का जनता ने खुलकर समर्थन किया है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का भी बयान आया है उन्होंने कहा है कि, लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में यूपी की आठ सीटों पर भाजपा का ही परचम लहरा है। पीएम मोदी की लहर है। बोले कि, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इन आठ सीटों पर भारी अंतर के साथ भाजपा जीत रही है।
जानिए कि जिले में कितना मतदान
सहारनपुर में सर्वाधिक 66.74 प्रतिशत, कैराना में 61.17 प्रतिशत, मुजफ्फनरगर में 59.29 प्रतिशत, बिजनौर में 58.54 प्रतिशत, नगीना में 59.54 प्रतिशत, मुरादाबाद में 60.60 प्रतिशत, रामपुर में 54.77 पीलीभीत में 61.91 प्रतिशत मतदान हुआ है।