scriptपुलवामा आतंकी हमले पर जमियत-उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय सचिव माैलाना महमूद मदनी ने कहा | pulwama attack statement of jamiat ulama i hind secretary | Patrika News
सहारनपुर

पुलवामा आतंकी हमले पर जमियत-उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय सचिव माैलाना महमूद मदनी ने कहा

जमिय उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी शक्ति के लड़ाई लड़ेंगे हम

सहारनपुरFeb 15, 2019 / 11:40 pm

shivmani tyagi

saharanpur

माैलाना महमूद मदनी

सहारनपुर।

कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के सैनिकाें पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुे माैलाना महमदू मदनी ने कहा है कि यह बेहद कायरतापूर्ण कार्य है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव माैलाना महमूद मदनी ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला आतंकियाें का अमानवीय आैर घ्रणित कार्य हाेने के साथ-साथ बेहद कायरतापूर्ण कार्य है। उन्हाेंने यह भी कहा कि, एेसा कदम कभी भी जिहाद नहीं हाे सकता है। भारत के सभी नागरिक इस घटना पर दुःखी हैं। हम सभी शहीदों काे श्रद्धजंलि देते हैं और शहीदाें के परिवारों के साथ बिना किसी भेदभाव के दुःख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।
मौलाना मदनी ने यह भी कहा कि इस आतंकी हमले ने कश्मीर में शांति व्यवस्था की स्थापना को और अधिक ख़तरे में डाल दिया है। बावजूद इसके हमे निराश नहीं हाेना है। हमें आतंकवाद के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़नी हाेगी।

Hindi News / Saharanpur / पुलवामा आतंकी हमले पर जमियत-उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय सचिव माैलाना महमूद मदनी ने कहा

ट्रेंडिंग वीडियो