दरअसल सहारनपुर के मोहल्ला खाता खेड़ी की रहने वाली फरहाना ( Woman ) की शादी शाहिद नाम के युवक के साथ हुई थी। लॉकडाउन के दौरान फरहाना की मौत हो गई थी जिसके बाद ससुरालियाें ने उसके शव काे दफना दिया था। फरहाना की मौत कैसे हुई ? इसका पता नहीं चल पाया था । माैत के कारणाें का पता नहीं चलने पर फरहाना के मायके वालाें ने बेटी की हत्या के आराेप लगाए थे। पुलिस ने जब फरहाना के परिजनों की नहीं सुनी तो उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय के आदेश पर सहारनपुर पुलिस काे मामला दर्ज करना पड़ा।
शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था ऐसे में केस कमजोर पड़ रहा था। इसी को देखते हुए फरहाना के परिजन जिला अधिकारी के पास पहुंचे और जिलाधिकारी को पूरी बात बताई। अब जिला अधिकारी अखिलेश सिंह के आदेश पर पुलिस ने महिला के शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। कुतुबशेर थाना पुलिस का कहना है कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।