महाशिवरात्रि पर महाेत्सव: शाेभायात्रा के लिए नासिक व महाराष्ट्र से सहारनपुर पहुंचे बैंड, देखें वीडियो
मुख्य रूप से सहारनपुर की जामा मस्जिद, इस्लामिया अरबी मदरसा समेत देवबंद के मदरसों और मस्जिदों के अलावा सहारनपुर के बागेश्वर महादेव भूतेश्वर महादेव पातालेश्वर महादेव व देवबंद के माणकी मंदिर और बरसी के महादेव मंदिर में फोर्स लगाई गई। यहां लाखों की संख्या में शिव भक्तों ने पहुंचकर शीश नवाया।सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार (पी) ने बताया कि महाशिवरात्रि पर उमड़ने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए देर रात तक सिटी क्षेत्र में डायवर्जन लागू किया गया। डायवर्जन के अनुसार भारी वाहनों के सिटी प्रवेश पर रोक रही। जो पुराने शहर के मंदिर हैं, शिवालय हैं उनके आसपास चार पहिया वाहनों की एंट्री भी रोक रही। शिव भक्तों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस को सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की सहायता करने के लिए भी कहा गया है। एक तरह से पुलिस शिव भक्तों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सहायता के रूप में भी तैनात रही।
परिवार के लिए समय निकालना इनसे सीखिए, सुबह 5 बजे उठकर बेटी काे पढ़ाते हैं ये DM
सहारनपुर कि इस रोड पर आमने-सामने है मंदिर-मस्जिदसहारनपुर का चकराता रोड एक ऐसा रोड है जहां पर सिद्ध पीठ बागेश्वर महादेव मंदिर और मस्जिद आमने-सामने हैं। सड़क के एक ओर बागेश्वर महादेव मंदिर का मुख्य द्वार है और दूसरी ओर मस्जिद का मुख्य द्वार है। यहां पर भी महाशिवरात्रि और जुमे की नमाज एक साथ हुई एक ओर श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई थी तो दूसरी ओर यहां नवाजी पहुंच रहे थे। यहां भी पुलिस बल तैनात किया गया था। स्वयं saharanpur ssp एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार यहां पहुँचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।