scriptसहारनपुर में पुलिस पर हमला, महिलाओं ने सिपाही के कपड़े फाड़े | Police attacked in Saharanpur, women tore clothes of soldier | Patrika News
सहारनपुर

सहारनपुर में पुलिस पर हमला, महिलाओं ने सिपाही के कपड़े फाड़े

रात में सादी वर्दी में सिपाही देने गया था दबिश, महिलाओं ने विराेध करते हुए कर दी हाथापाई।

सहारनपुरJul 19, 2020 / 01:26 pm

shivmani tyagi

saharanpur_police.jpg

saharanpur police

सहारनपुर ( Saharanpur ) बेहट थाने में तैनात एक सिपाही से शनिवार रात महिलाओं ने हाथापाई करते हुए उसे कपड़े तक फाड़ दिए। बताया जा रहा है कि सिपाही रात में सादी वर्दी में दबिश देने गया था। इसी दाैरान महिलाओं ने विराेध कर दिया और यहां हुई हाथापाई में सिपाही के कपड़े तक फट गए।
यह भी पढ़ें

ट्रैक्टर-ट्राली में को टक्कर मारता हुआ फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक, लोगों में मची भगदड़

घटना शनिवार रात की है। काेतवाली बेहट में तैनात सिपाही धीरज बेहट के ही माेहल्ला कस्साबान में एक युवक काे पकड़ने के लिए सादी वर्दी में पहुंच गया। इसी दाैरान विराेध हुआ और घर की महिलाओं ने सिपाही के साथ पाई करते हुए उसके कपड़े तक फाड़ डाले। इस मामले में काेतवाली बेहट पुलिस ( Saharanpur Police ) अभी कुछ भी बाेलने काे तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें

अवैध रूप से चल रही डेयरी पर कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम, लोगों ने वापस दौड़ाया

महिलाओं ने सिपाही पर आराेप लगाए हैं। महिलाओं का कहना है कि सिपाही अकारण ही उनके परिवार के एक युवक काे परेशान कर रहा है। सिपाही ने पैसाें की मांग की थी और नहीं देने पर रात काे उनके घर में घुस आया और मारपीट करने लगा।
यह भी पढ़ें

शिवरात्रि: गंगाजल और दूध से रूद्राभिषेक करने से मिलेगा विशेष फल

महिलाओं का कहना है कि उन्हाेंने अपने बचाव में सिपाही से हाथापाई की है मारपीट नही हुई है हाथा पाई के दाैरान ही सिपाही के कपड़े फट गए हाेंगे।

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर में पुलिस पर हमला, महिलाओं ने सिपाही के कपड़े फाड़े

ट्रेंडिंग वीडियो