scriptPatrika positive news कोरोना कर्फ्यू का असर घटने लगा संक्रमण का ग्राफ | Patrika positive news Corona curfew effect decreases infection | Patrika News
सहारनपुर

Patrika positive news कोरोना कर्फ्यू का असर घटने लगा संक्रमण का ग्राफ

सहारनपुर, मेरठ और मुजफ्फरनगर में अभी भी सख्ती की दरकार बिजनौर, हापुड़, शामली और बागपत समेत प्रदेश के अन्य जिलों में घटता हुआ आंकड़ा

सहारनपुरMay 11, 2021 / 08:32 pm

shivmani tyagi

corona_5.jpg

Corona Curfew impact

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर . कोरोना कर्फ्यू ( Corona Curfew ) का असर दिखाई देने लगा है। प्रदेश में संक्रमण Infection के ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 21 हजार 331 नए मामले सामने आए थे जबकि इनके सापेक्ष 29 हजार 709 लोग स्वस्थ हुए थे। इस अवधि में 278 लोगों की मौत हुई। मंगलवार को जो आंकड़े सामने आए उनके मुताबिक 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के 20 हजार 465 नए कोरोना मरीज मिले जबकि 25 हजार 358 मरीज रिकवर हुए। इस अवधि में 2 लाख 33 हजार 605 टेस्ट किए गए। इन आंकड़ों से साफ है कि आंशिक कर्फ्यू यानी कोरोना कर्फ्यू का असर अब देखने को मिल रहा है और संक्रमण में कमी आई है।
यह भी पढ़ें

आईआईटी के वैज्ञानिक का दावा, अक्टूबर में शुरू हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर, समझाया ऑर नॉट वैल्यू का गणि

30 अप्रैल की रात से उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया था जिसे बढ़ाकर अब 17 मई तक कर दिया गया है। जिस दिन प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा उस दिन 35 हजार 156 नए मामले मिले थे और 25 हजार 613 लोग स्वस्थ हुए थे जबकि 298 लोगों की मौत हो गई थी। उस दिन प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3 लाख 9 हजार 327 थी। अब मंगलवार को जो आंकड़े आए हैं उनके मुताबिक उत्तर प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2 लाख 16 हजार 57 है।
यह भी पढ़ें

प्लेन बनाने वाली कंपनी बोइंग गोरखपुर में बनाएगी 200 बेड का कोविड अस्पताल

अगर वेस्ट यूपी की बात की जाए तो सहारनपुर, मेरठ और मुजफ्फरनगर में जरूर मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अन्य जिलों में हालात बदल रहे हैं और संक्रमण का ग्राफ गिर रहा है। सोमवार शाम को सहारनपुर में 860 नए संक्रमित रोगी मिले थे मुजफ्फरनगर में इनकी संख्या 781 थी और बुलंदशहर में 286 नए मामले सामने आए। कुल मिलाकर वेस्ट यूपी के 7 जिलों में 2 हजार 848 नए संक्रमित मिले और इनमें 16 लोगों की मौत हो गई सबसे अधिक सहारनपुर में 6 मौत हुई।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: यूपी में कोरोना संक्रमण के कम हुए 3514 केस; इन 11 और जिलों में 18+ का वैक्सीनेशन आज से शुरू

बिजनौर में 49 नए संक्रमित मिले और एक रोगी की मौत हो गई। इसी तरह सहारनपुर में 860 नए मरीज मिले और 6 रोगियों की मौत हो गई। बुलंदशहर में 286 नए मरीज मिले एक रोगी की मौत हुई। मुजफ्फरनगर में 781 नए रोगी मिले जबकि 3 रोगियों की मौत हो गई। हापुड़ में भी 3 रोगियों की मौत हुई और 337 नए मामले सामने आए। इसी तरह से शामली में एक व्यक्ति की मौत हुई और 370 नए रोगी मिले और बागपत में 165 नए रोगी मिले जिनमें से एक की मौत हो गई।

Hindi News / Saharanpur / Patrika positive news कोरोना कर्फ्यू का असर घटने लगा संक्रमण का ग्राफ

ट्रेंडिंग वीडियो