30 अप्रैल की रात से उत्तर प्रदेश में
कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया था जिसे बढ़ाकर अब 17 मई तक कर दिया गया है। जिस दिन प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा उस दिन 35 हजार 156 नए मामले मिले थे और 25 हजार 613 लोग स्वस्थ हुए थे जबकि 298 लोगों की मौत हो गई थी। उस दिन प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3 लाख 9 हजार 327 थी। अब मंगलवार को जो आंकड़े आए हैं उनके मुताबिक उत्तर प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2 लाख 16 हजार 57 है।
अगर वेस्ट यूपी की बात की जाए तो
सहारनपुर, मेरठ और मुजफ्फरनगर में जरूर मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अन्य जिलों में हालात बदल रहे हैं और संक्रमण का ग्राफ गिर रहा है। सोमवार शाम को सहारनपुर में 860 नए संक्रमित रोगी मिले थे मुजफ्फरनगर में इनकी संख्या 781 थी और बुलंदशहर में 286 नए मामले सामने आए। कुल मिलाकर वेस्ट यूपी के 7 जिलों में 2 हजार 848 नए संक्रमित मिले और इनमें 16 लोगों की मौत हो गई सबसे अधिक सहारनपुर में 6 मौत हुई।
बिजनौर में 49 नए संक्रमित मिले और एक रोगी की मौत हो गई। इसी तरह सहारनपुर में 860 नए मरीज मिले और 6 रोगियों की मौत हो गई। बुलंदशहर में 286 नए मरीज मिले एक रोगी की मौत हुई। मुजफ्फरनगर में 781 नए रोगी मिले जबकि 3 रोगियों की मौत हो गई। हापुड़ में भी 3 रोगियों की मौत हुई और 337 नए मामले सामने आए। इसी तरह से शामली में एक व्यक्ति की मौत हुई और 370 नए रोगी मिले और बागपत में 165 नए रोगी मिले जिनमें से एक की मौत हो गई।